पहली जीत के बाद गुजरात को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

पहली जीत के बाद गुजरात को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

WPL 2024

WPL 2024

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में पहली जीत मिलने के बाद ही गुजरात की स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होने के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 6 मार्च को वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच को गुजरात ने जीत लिया था। ये इस टूर्नामेंट में गुजरात की पहली जीत थी। इसके बाद ही अब टीम को बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक घुटने की चोट के चलते हरलीन देओल टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में खेल नहीं पाएंगी।

Read also: खून को पतला करने के लिए इन 4 जड़ी-बूटियों का करें इस्तेमाल, खत्म हो जाएगी ब्लड क्लॉटिंग की समस्या

जिसके बाद हरलीन देओल की जगह गुजरात में भारती फुलमाली को शामिल किया गया है। आरसीबी के साथ मैच से पहले हरलीन को टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था लेकिन घुटने की चोट के चलते वो खेल नहीं पाई थी। हरलीन को यूपी वॉरियर्स के साथ खेले गए मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, तबसे हरलीन मैच नहीं खेल पाई है। दूसरी तरफ गुजरात की उपकप्तान स्नेह राणा भी बीमार होने के चलते पिछले 2 मैचों से बाहर है। जिससे गुजरात की टीम थोड़ी परेशानी में भी दिखी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब स्नेह राणा पूरी तरह से फिट हो गईं हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 9 मार्च को गुजरात जायंट्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा। इस मैच में स्नेह राणा खेलती हुईं दिखाई दे सकती है। बीते दिन 6 मार्च को डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी और गुजरात के बीच मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात ने 19 रनों से जीत लिया था। ये डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात की पहली जीत भी थी।

WPL 2024

About The Author

Advertisement

Latest News