रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरा यात्री:RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

बेगमपुरा एक्सप्रेस से कैंट पहुंचा था पैसेंजर

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरा यात्री:RPF जवान ने ऐसे  बचाई जान

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरते समय एक यात्री अचानक प्लेटफार्म पर गया। गनीमत रही कि मौके पर खड़े RPF के जवान ने यात्री को ट्रेन के नीचे से खींच जान बचा ली। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे हुआ।download (3)

RPF के मुताबिक, ट्रेन संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी जा रही थी। ट्रेन सुबह करीब 5 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से बैग लेकर उतरने के लिए कूद गया, लेकिन चलती ट्रेन के कारण वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। यात्री सीधा ट्रेन के नीचे पहिए की तरफ जा रहा था ​कि अचानक पास से गुजर रहे RPF कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत अपनी ओर खींच लिया | 

गनीमत रही कि RPF जवान ने चंद सैकेंड में यात्री को ​खींच लिया। वहां जवान तैनात नहीं होता तो यात्री की जान जा सकती थी। RPF इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि कांस्टेबल धर्मेंद्र ने एक सराहनीय कार्य किया है। मामले की जानकारी उच्चा​धिकारियों को भी मिली है। कांस्टेबल की प्रशंसा करने के साथ-साथ उसे सम्मानित करने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा।

About The Author

Advertisement

Latest News