अमरीका में फ़िर बनी ट्रम्प सरकार , कमला को हराकर ट्रम्प बने 47वे राष्ट्रपति

अमरीका में फ़िर बनी ट्रम्प सरकार , कमला को हराकर ट्रम्प बने 47वे राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।

132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।
अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को 277 सीटें मिली हैं।

बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों के बीच सिर्फ 43 सीटों का फर्क है। हालांकि बचे हुए सभी 5 राज्यों में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हार चुकी हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के भी चुनाव हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत मिल गया है और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में लीड कर रही है।

GbsIyN9akAAlccH

जीत के बाद अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा- एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा। भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी। ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में हमला हुआ था। इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। हमले में उनकी जान बाल-बाल बची थी।

Latest News

"अफसर जज नहीं बन सकते,15 दिन के नोटिस बगैर निर्माण गिराया तो अफसर के खर्च पर दोबारा बनाना होगा "-SC "अफसर जज नहीं बन सकते,15 दिन के नोटिस बगैर निर्माण गिराया तो अफसर के खर्च पर दोबारा बनाना होगा "-SC
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि अफसर जज नहीं बन सकते। वे...
पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच ,जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
आज से शुरू हो रहा है हरियाणा का विधानसभा का सत्र , जॉब सिक्योरिटी होगा बिल पेश
ट्रम्प से पहले कमला हैरिस बन सकती है राष्ट्रपति ! अगर जो बाइडेन उठाएं ये बड़ा कदम
क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल
कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल, तुरंत करें डिलीट, वरना होगा बड़ा नुकसान
हिमाचल के शहीद नायब सूबेदार को अंतिम विदाई:9 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि