कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को लिया गया हिरासत में

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को लिया गया हिरासत में

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। अर्शदीप, हरदीप सिंह निज्जर का करीबी है। दरअसल 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट हुआ था। 29 अक्टूबर को वहां की स्थानीय पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया था कि उन्होंने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की थी।

मगर रविवार को सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इनमें से एक आरोपी डल्ला ही है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हिरासत के बाद उसे रिहा किया गया या नहीं। डल्ला की हिरासत पर कनाडा पुलिस की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। अभी कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत बंद हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच सूचनाएं साझा नहीं की जा रही हैं।

2022 में गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के ऑपरेटिव अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप डल्ला को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था। पंजाब के मोगा से कनाडा में जाकर छिपे अर्श पर देश-विदेश में हत्या, जबरन वसूली व जघन्य अपराधों के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी संलिप्त रहने का आरोप है।नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने उसे हत्या, आतंक के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक मुद्दों को बढ़ावा देना और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करने के मामलों में दोषी पाया है।

download (25)

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार अर्शदीप UAPA के तहत वांटेड आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी है। उसकी ओर से आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट करता है। वह आतंकी गतिविधियों, हत्या, जबरन वसूली के अलावा बड़े पैमाने पर ड्रग्स व हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ है।पंजाब पुलिस ने अर्श डल्ला के 2 गैंग मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पिछले महीने पंजाब के फरीदकोट जिले में सिख एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह हरी नाऊ की हत्या के संबंध में की गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया था।

Latest News

हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन , CET पास को ₹9 हजार देने समेत 2 बड़ी घोषणाएं हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन , CET पास को ₹9 हजार देने समेत 2 बड़ी घोषणाएं
हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर...
सलमान के बाद अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी
पर्थ में जब मोहम्मद शमी ने कंगारूओं की तोड़ी थी कमर, डाला अपने करियर का बेस्ट स्पेल
पराली के धुएं पर ब्लेम गेम नहीं होनी चाहिए, प्रदेश से सौतेली मां जैसा व्यवहार हुआ : CM मान
"अफसर जज नहीं बन सकते,15 दिन के नोटिस बगैर निर्माण गिराया तो अफसर के खर्च पर दोबारा बनाना होगा "-SC
पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच ,जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
आज से शुरू हो रहा है हरियाणा का विधानसभा का सत्र , जॉब सिक्योरिटी होगा बिल पेश