Whatsapp पर जल्द आ रहा है गजब का अपडेट, सभी जगह की चैट्स हो जाएगी लॉक

Whatsapp पर जल्द आ रहा है गजब का अपडेट, सभी जगह की चैट्स हो जाएगी लॉक

Whatsapp new features 2024

Whatsapp new features 2024

व्हाट्सप्प का यूज आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते है। पिछले कुछ वक्त में कंपनी ने कई शानदार फीचर रोल आउट किए है । इन नए फीचर्स ने यूजर एक्सपेरिंस काफी शानदार कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने स्पैम मैसेज को लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक करने का फीचर ऐड किया है। वहीं अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट जारी करेगी जो यूजर्स को लिंक किए गए डिवाइस पर उनकी चैट को सिक्योर रखने में मदद करेगा।

Read also: PM मोदी ने साझा किया पोस्ट; अबु धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम में आज होंगे शामिल

एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के पास पहले से ही अपने डिवाइस के पासकोड, फेस आईडी, फिंगरप्रिंट या सीक्रेट कोड का यूज करके चैट को लॉक करने का ऑप्शन है, लेकिन यह सिक्योरिटी अभी तक केवल प्राइमरी डिवाइस तक सीमित है। व्हाट्सएप को अब सिंकिंग फीचर को और भी बेहतर करने पर काम करते हुए देखा गया है जो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में लिंक किए गए डिवाइस पर चैट लॉक की सुविधा देगा। इस फीचर के रोलआउट की अभी तक कोई डेट निकल कर सामने नहीं आई है, लेकिन अगर आप अभी इस फीचर का यूज करना चाहते है, तो बीटा वर्जन में अपने व्हाट्सएप को अपडेट करके इस फीचर का मजा ले सकते है। इसके अलावा मेटा ने हाल ही में चैट के लिए एक न्यू सीक्रेट कोड फीचर ऐड किया है, जो प्राइवेसी के मामले में एक बड़ा अपडेट बन गया है। व्हाट्सएप पर यूजर्स के पास पहले से ही अपनी सुपर पर्सनल चैट में लॉक लगाने का ऑप्शन था, लेकिन पहले इसमें एक खामी थी। जिसे अब सीक्रेट कोड के जरिए फिक्स कर दिया गया है। प्लेटफ़ॉर्म वही फिंगरप्रिंट पासवर्ड रखने की सुविधा देता था जिसका यूज वे अपने फोन को अनलॉक करने के लिए करते है।

Whatsapp new features 2024

Advertisement

Latest News