यमन में छिड़ी जंग, अमेरिका ने फिर हूतियों पर किया हमला

यमन में छिड़ी जंग, अमेरिका ने फिर हूतियों पर किया हमला

US attack houthis

US attack houthis

दुनिया में धरती और आसमान के बाद अब पानी में भी जंग छिड़ गई है। हमास के सपोर्ट में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों को अपना निशाना बनाया तो अमेरिका ने हमला बोल दिया है। पहले यूएस और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से अटैक किया तो हूतियों ने भी पटलवार किया। अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि यूएस ने फिर से यमन स्थित हूतियों पर हमला किया है। इस बार अमेरिका ने एंटी शिप मिसाइलें दागी है।

Read also: हड्डियों से लेकर त्वचा की समस्याओं में फायदेमंद है अर्जुन का फल, जानें कैसे करे प्रयोग

इस अटैक से हूतियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस हमले के पीछे का मकसद लाल सागर के समुद्री मार्ग को क्लियर करना है।इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में हूती विद्रोही भी कूद पड़े है। हूतियों ने हमास को सपोर्ट करने का ऐलान किया। विद्रोहियों ने समुद्र में इजरायल जाने वाले जहानों को अपना निशाना बनाया, लेकिन ये सारे समुद्री जहाज इजरायल के नहीं थे। पिछले दो महीनों में हूतियों का हमला काफी बढ़ गया है, जिससे शिपिंग कंपनियों ने लाल सागर के मार्गों से समुद्री जहाजों को भेजना बंद कर दिया है। हूती विद्रोहियों का यमन के बड़े हिस्सों पर कब्जा है। जब हूतियों का मालवाहक जहाजों पर हमला बढ़ गया तो यूएस और ब्रिटेन ने अटैक कर दिया था। इस हमले से हूती विद्रोही बौखला गया और उन्होंने भी पलटवार किया। इस पर यूएस ने दोबारा हमला बोला है।

US attack houthis

Advertisement

Latest News