सचिन 40 की उम्र में खेल सकते हैं रणजी तो कोहली और रोहित क्यों नहीं? फैन्स का सीधा सवाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मिली हार से फैन्स बेहद नाराज हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित एक-एक रन के लिए तरसते हुए नजर आए, तो कोहली का भी मिचेल सैंटनर के खिलाफ हाल बेहाल रहा। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी इन दो दिग्गज बल्लेबाजों की फैन्स ने अब जमकर क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर फैन्स का रोहित-कोहली से डायरेक्ट सवाल है कि वह इंटरनेशनल मैचों से पहले घरेलू क्रिकेट में उतरकर प्रैक्टिस क्यों नहीं करते हैं।
पहले बेंगलुरु और फिर पुणे। दोनों ही टेस्ट मैचों में फैन्स को अपने चहेते बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, दोनों स्टार बल्लेबाजों ने फैन्स को खासा निराश किया। पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित खाता तक नहीं खोल सके, जबकि दूसरी इनिंग में हिटमैन सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने थे। कोहली का हाल भी बेहाल रहा। फर्स्ट इनिंग में कोहली महज एक रन बनाकर चलते बने। दूसरी पारी में जैसे-तैसे विराट 17 रन बनाने में सफल रहे।
लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद फैन्स ने कोहली-रोहित को जमकर लताड़ लगाई है। फैन्स ने इन दो दिग्गज बल्लेबाजों से घरेलू क्रिकेट में ना खेलने को लेकर सीधा सवाल पूछा है। फैन्स का कहना है कि जब ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं, तो रोहित-कोहली क्यों नहीं? विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट में खेले जमाना हो गया है। कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपना लास्ट रणजी मुकाबला 2013 में खेला था। यानी कोहली भारत के इस मशहूर घरेलू टूर्नामेंट में आखिरी बार साल सचिन के रिटायर होने से पहले नजर आए थे। दूसरी ओर, रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में आखिर बार साल 2016 में खेलते दिखाई दिए थे। कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेले 12 साल हो गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान भी 8 साल से घरेलू क्रिकेट के रण में नहीं उतरे हैं।