तेजी से वजन घटाने के लिए रोज सुबह खाली पेट पिएं इस सब्जी का पानी…

तेजी से वजन घटाने के लिए रोज सुबह खाली पेट पिएं इस सब्जी का पानी…

Okra water for weight loss

Okra water for weight loss

भिंडी एक ऐसी सब्जी है, जिसे अधिकांश लोग खाना पसंद करता है। आपने भिंडी की भुर्जी, भरवां भिंडी या अचारी भिंडी कई बार खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी भिंडी के पानी का सेवन किया है? जी हां, भिंडी का पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

इसमें विटामिन-सी, विटामिन-बी6, फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, फोलेट और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है। इसका सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलते है। यह हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और पाचन संबंधी बीमारियों को दूर करने मदद करता है। इसके नियमित सेवन से दिल स्वस्थ रहता है। साथ ही, यह वजन घटाने में भी मददगार साबित हो सकता है। रोजाना इसका सेवन करने से शरीर में जमा जिद्दी फैट को पिघलाने में मदद मिल सकती है।

Read also: इसी साल रिलीज होगा CHAT GPT-5 का 5वां वर्जन…


वजन घटाने में कैसे फायदेमंद है भिंडी का पानी?
वेट लॉस के लिए भिंडी का पानी बहुत फायदेमंद माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भिंडी एक लो कैलोरी फूड है। भिंडी की 100 ग्राम मात्रा में लगभग 30 कैलोरी पाई जाती है। इसके अलावा, इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करता है। भिंडी का पानी पीने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है, जिससे आप ओवरईटिंग करने से बच जाते है। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है, जिससे शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट बर्न होता है।


भिंडी का पानी कैसे बनाएं?
भिंडी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले 6-7 मीडियम साइज की भिंडी लेकर उनके किनारों को काट कर निकाल दें। अब सारी भिंडी को बीच से काट लें और इन्हें दो कप पानी में भिगो दें। इसे रात भर ऐसे ही रहने दे। अगली सुबह कप से भिंडी को निचोड़ कर निकाल लें। अब सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करे।

Okra water for weight loss

About The Author

Advertisement

Latest News