नांदेड़ में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 2000 लोग बीमार…
2000 people suffer from food poisoning
2000 people suffer from food poisoning
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 2000 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में मंगलवार को धार्मिक उपदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों के साथ आसपास के गांवों के लोगों ने साथ में खाना खाया था।
Read also: फेक लोन Apps पर गूगल का बड़ा एक्शन; प्ले स्टोर से डिलीट किए 2200 से ज्यादा ऐप
बुधवार सुबह इन सभी लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।पुलिस का कहना है कि इन मामलों के सामने आने के बाद पहले 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अन्य लोगों को भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं। इसके बाद 870 मरीजों को शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यायल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नांदेड़ के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में और भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए मरीजों के सैंपल्स लिए जा चुके है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।
2000 people suffer from food poisoning