अमेरिका का बगदाद में ड्रोन का हमला; 3 की मौत

अमेरिका का बगदाद में ड्रोन का हमला; 3 की मौत

Iraq drone strike

Iraq drone strike

अमेरिका और ईरान में टेंशन जारी है। यहां ताजा घटनाक्रम में अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एक कार पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में मिलिशिया कमांडर समेत 3 लोगों की मौत होने की खबर है। मिलिशिया समूह को ईरान का समर्थन मिला हुआ है। वाशिंगटन से इस हमले की पुष्टि की गई। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया में दिए बयान में कहा कि यह हमला हमारे सैनिकों पर हमलों के जवाब में किया गया है। अमेरिकी सेना काफी समय से ईरान समर्थित मिलिशिया समूह के लोगों पर नजर रख रही थी।

Read also: अधिक जागरूकता और कार्यों से नशे की लत को रोका जा सकता है

सूचना के आधार पर पता चला कि इराक की राजधानी बगदाद में 1 कार में मिलिशिया समूह कताइब हिजबुल्लाह के 1 टॉप कमांडर समेत कुछ लोग कहीं जा रहे है। अमेरिकी सेना अलर्ट पर आई और उसने कार को उस समय निशाना बनाया जब वह पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके में थी। हमले के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हमला जब हुआ तो कार मेन रोड पर थी। हमले के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह ड्रोन हमला इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे कताइब हिजबुल्लाह के कमांडर समेत उसके दोनों असिस्टेंट की भी मौत हो गई। राजधानी में हुए हमले से बगदाद सरकार को हिला दिया है। किसी तरह पुलिस ने भीड़ पर काबू किया। इस हमले के बाद इराक में अमेरिकी दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस हमले के बारे में वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह हमला उसके बलों पर ड्रोन और रॉकेट से हो रहे हमलों के जवाब में किया गया है। इस बारे में बताते हुए इराक के अधिकारियों ने मीडिया में बयान दिया कि मृतकों में एक की पहचान विसाम मोहम्मद अबू बक्र अल-सादी के रूप में हुई है।

Iraq drone strike

Advertisement

Latest News