कमला ने सिर्फ 48 घंटे में कंट्रोल में ली पार्टी , स्नीकर्स और स्वेटशर्ट पहने कमला ने 10 घंटों में 100 फोन कर डाले...

कमला ने सिर्फ 48 घंटे में कंट्रोल में ली पार्टी ,  स्नीकर्स और स्वेटशर्ट पहने कमला ने 10 घंटों में 100 फोन कर डाले...

तारीख 21 जुलाई, रविवार की सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris )  अपने करीबियों और सलाहकारों को अपने घर नेवल ऑब्जर्वेट्री पर बुलाती हैं। सभी लोगों को शॉर्ट नोटिस पर बिना कोई जानकारी दिए आने के लिए कहा गया।

राष्ट्रपति बाइडेन ( President Biden ) कमला हैरिस  ( Kamala Harris) को सुबह ही बता चुके थे कि वो राष्ट्रपति  ( President ) दौड़ से अपना नाम वापस ले रहे हैं। कमला हैरिस ने अपनी टीम को तैयार कर लिया था। जैस ही बाइडेन ने दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर आधिकारिक तौर पर अपने नाम वापस लेने के बारे में बताया, कमला हैरिस और उनकी टीम अपने मिशन के लिए तैयार थी।


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कमला हैरिस की टीम ने प्रमुख डेमोक्रेटिक  नेताओं की लिस्ट  तैयार ( Democratic leaders list ready ) कर रखी थी, जिन्हें कॉल किया जाना था। स्नीकर्स और स्वेटशर्ट पहने हुए कमला हैरिस ने एक-एक करके डेमोक्रेटिक पार्टी के ताकतवर नेताओं को फोन करना शुरु किया।

फोन पर बात करते-करते कमला हैरिस को दिन से रात हो गई थी। उन्होंने जिन नेताओं को फोन किया उनमें से पांच ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि कमला ने उनसे कहा कि “मैं अभी के अभी आपकी राय जानकर रहूंगी।’ दरअसल, कमला हैरिस ये जानने की कोशिश कर रही थीं कि उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के केस में उन्हें कितने नेताओं का समर्थन हासिल होगा।

कमला ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रपतियों, अपने प्रतिद्वंदियों जिनमें मिशीगन के गर्वनर ग्रेचेन व्हिटमर, इलिनोइस के गर्वनर जेबी प्रित्जकर और पेंसिल्वेनिया के जोश शपिरो से फोन पर बात की। इनके अलावा उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के कई कांग्रेस सदस्यों को भी फोन किया।

पार्टी को अपनी तरफ करने के लिए कमला का जोश देखने लायक था। बाइडेन की वजह से पार्टी में इसी जोश की कमी दिख रही थी। डोनाल्ड ट्रम्प से फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट हारने के बाद बाइडेन की उम्मीदवारी अधर में लटकी हुई थी, फिर भी उन्होंने पहले 10 दिनों में सिर्फ कांग्रेस के 20 डेमोक्रेट नेताओं को कॉल किया। दूसरी तरफ कमला हैरिस ने 10 घंटों में ही 100 से ज्यादा कॉल कर दिए थे।
जब हैरिस फोन कॉल कर रही थीं, उसी दौरान एक और टीम बनाई गई। इस टीम में कमला के करीबियों और बाइडेन-हैरिस का चुनाव अभियान देख रहे डेलीगेशन को शामिल किया गया। इन्हें एक ऑपरेशन दिया गया। इसका मकसद उन लोगों को साधना था जो राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करने वाले थे।

48 घंटों के अंदर ही कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंदियों का मैदान से सफाया कर दिया था। पार्टी से नामांकन के लिए जरूरी प्रतिनिधियों का समर्थन भी हासिल कर लिया। साथ ही 100 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया, जिसे जुटाने में बाइडेन को महीनों लग गए थे।

इस पूरी घटना ने कमला हैरिस के उत्साह और एनर्जी को दिखाया। इसने डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर एक नई जान फूंकी, जिसकी बाइडेन के प्रेसिडेंशियल डिबेट हारने के बाद से कमी दिख रही थी। साथ ही पार्टी के नेताओं को चैन की सांस लेने का मौका भी दिया।

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के पूर्व चेयरमैन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि ये पूरी तरह से एक सोची-समझी प्लानिंग का हिस्सा था। मुझे ये मानना पड़ेगा कि मैं खुद अचंभित था कि ये सब इतनी तेजी से कैसे हो रहा है।

im-982835_1721911665

कमला हैरिस शुरुआत से ही बाइडेन के राष्ट्रपति रेस से बाहर आने के बाद सबसे प्रबल उम्मीदवार थी। कमला हैरिस को उम्मीदवारी से मना करने का मतलब था कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे मजबूत वोट बैंक यानी अश्वेत महिलाओं का समर्थन खो देना।

Latest News

सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ...
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास
पंजाब में बदलेगा स्कूलों का समय ,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
क्या आपका पार्टनर भी है हद से ज्यादा पोजेसिव? इन 4 तरीकों से करें उनसे डील