रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट को बनाया यादगार; अनिल कुंबले का भी तोड़ा रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट को बनाया यादगार; अनिल कुंबले का भी तोड़ा रिकॉर्ड

IND Vs ENG

IND Vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा सीरीज का आखिरी मुकाबला रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मैच है। इस मुकाबले में अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर ऐश अन्ना ने सभी को खुश किया और इस 100वें टेस्ट मैच को अपने लिए यादगार बना दिया। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Read also: Samsung और Realme के धांसू Smartphone की जल्द होगी भारत में एंट्री…

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का 36 वां फाइव विकेट हॉल हासिल किया और कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं अश्विन ने सर रिचर्ड हेडली की इस मामले में बराबरी कर ली और अब वह मुथैया मुरलीधरन 67 और दिवंगत शेन वॉर्न (37) से ही पीछे है। रविचंद्रन अश्विन इसके अलावा 100वें टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भी तीसरे गेंदबाज है। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही ऐसा किया था। अगर कुल विकेटों की भी बात करें तो धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अश्विन के 516 टेस्ट विकेट हो गए है। इस मैच में उन्होंने अभी तक कुल 9 विकेट अपने नाम किए है। वह अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। वहीं अब सबसे ज्यादा टेस्ट के फाइव विकेट हॉल भी भारत के लिए अश्विन ने ले लिए है। वह दुनिया के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है।

IND Vs ENG

About The Author

Advertisement

Latest News