हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया , 1 करोड़ नहीं मिले तो बेटी को दिखाई अश्लील फोटो

हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया , 1 करोड़ नहीं मिले तो बेटी को दिखाई अश्लील फोटो

हरियाणा के एक बड़े ट्रांसपोर्टर को महिला ने हनीट्रैप में फंसा लिया। उसका नंबर लेने के बाद बहाने से उसे घर बुलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिससे उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। जब रुपए नहीं मिले तो रेप केस दर्ज करा ट्रांसपोर्टर को 3 महीने की जेल करवा दी। फिर 30 लाख रुपए लेकर कोर्ट में गवाही से मुकर गई। जब ट्रांसपोर्टर जेल से छूटा तो 1 करोड़ रुपए मांगने लगी।

डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसने ट्रांसपोर्टर के साथ अपनी अश्लील तस्वीरें उनकी बेटी को दिखा दी। बेटी ने मां के साथ मिलकर पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अलग–अलग धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद यह भी पता चला कि वह नाम बदलकर 3 शादियां तक कर चुकी है।

सोनीपत के ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि फरवरी, 2022 में वह सेक्टर-12 में एक परिचित के घर गए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात देवडू रोड स्थित एक कॉलोनी की युवती से हुई। उसी दौरान दोनों में सामान्य बातचीत हुई। जिसके बाद महिला ने उनका नंबर ले लिया। इसके बाद वह उनसे किसी न किसी बहाने से बात करने लगी।

एक दिन महिला ने उन्हें बहाने से घर बुला लिया। इसके बाद उन्हें कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद उनकी अश्लील फोटो खींच ली। इसका पता उन्हें तब चला, जब वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी।

महिला के ब्लैकमेल करने पर उन्होंने कहा कि वह उसे रुपए नहीं दे सकते। हालांकि, महिला ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे वह डर गए और उसे कुछ रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद महिला की डिमांड बढ़ती गई। वह बार–बार रुपए मांगने लगी। जिससे परेशान होकर वह अंडरग्राउंड हो गए, ताकि उसकी डिमांड से बच सकें। हालांकि, इससे गुस्से में आकर महिला ने उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया।

download (54)

इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कोर्ट में चला गया। महिला ने कहा कि रेप केस से बचना है तो रुपए देने होंगे। इसके बाद उन्होंने 30 लाख रुपए दिए। जिसके बाद महिला कोर्ट में गवाही से मुकर गई। वह इस केस से बरी हो गए, लेकिन 3 महीने जेल में काटने पड़े।

ट्रांसपोर्टर ने आगे कहा कि रेप केस से छूटने के बाद वह जेल से बाहर आया तो महिला की डिमांड और बढ़ने लगी। वह अश्लील फोटो की आड़ में 1 करोड़ रुपए देने या फिर खेत उसके नाम पर कराने का दबाव बनाने लगी। जब उसने 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो महिला ने 3 दिसंबर को स्कूल से लौट रही उसकी बेटी को रोक लिया। बातचीत के बहाने रास्ते में उसके साथ अपनी अश्लील फोटो दिखाई और कहा कि पापा को मुझसे संपर्क करने के लिए कहना।

महिला ने जब बेटी को अश्लील फोटो दिखाई तो वह परेशान हो गई। बेटी तुरंत घर गई और अपनी मां को सारी बात बता दी। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर की पत्नी बेटी को लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दे दी।

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि महिला अलग-अलग नाम से पैसे वाले और खास तौर पर कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाती है। उसने हर जगह अपने नाम भी अलग-अलग बता रखे हैं। वह 3 शादी कर चुकी है। वह ट्रांसपोर्टर के भाई पर भी किडनैपिंग का केस दर्ज करवाकर समझौते के नाम पर रुपयों की डिमांड कर चुकी है।

 

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?