पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत में कार्यक्रम स्थल से लेकर 3.5 किलोमीटर दूर ड्रेन-2 किनारे तक 5000 से अधिक बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं।
ड्रेन-2 किनारे हेलीपैड से रैली स्थल तक सिर्फ मोदी और सीएम नायब सैनी की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लगे हैं। पीएम के रूट से एक-एक कंकर उठाया गया है। शनिवार को ही इस रूट को पुलिस ने किला में बदल दिया था। रविवार सुबह से अंसल के गेट 1 से 3 के सामने वाली रोड को बंद कर दिया जाएगा। अंसल वाले बरसत रोड की ओर बाहर निकल सकेंगे।
यहां तक कि अंसल के साथ लगते बिचपड़ी वालों का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। गांव वाले भी अंसल से होकर बाहर निकल सकेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर रूट प्लान जारी किया।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया कि सोमवार को संजय चौक से आगे लालबत्ती की ओर ऑटो नहीं चलेंगे। रोडवेज की बसें पानीपत टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी। इसलिए, टोल पर चढ़ने और उतरने वाले यात्री बस अड्डा में ही उतर जाएं।
पीएम के स्वागत के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडल की 3100 महिलाएं मंगलाचरण गीत गाएंगी। भाजपा के जिला प्रवक्ता वेद पराशर ने बताया कि महिलाएं यमुना एन्क्लेव के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा होंगी। यहां से एक जैसे दुपट्टे ओढ़कर शोभायात्रा निकालेंगी। महेश थरेजा ने बताया कि पीली और लाल चुनरी दी जाएगी। महिलाओं की मंगल यात्रा में 50 महिलाओं को इंचार्ज बनाया गया है। इस्कॉन के अनुयायी भी ढोल-नगाड़ों से स्वागत करेंगे।
यमुना एन्क्लेव का गेट-1 व 2 नंबर बंद कर दिया जाएगा। यहां रहने वाले राधा स्वामी सत्संग रोड का उपयोग कर सकेंगे। सेक्टर-18 वासी टोल प्लाजा के साथ एचएसवीपी ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।
सेक्टर-13/17, सेक्टर-18 व एल्डिको वासी दिल्ली की ओर जाने के लिए यमुना एन्क्लेव से यूटर्न लेकर टोल पर जाएं। सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन सेक्टर-25 व 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे। ड्रेन-1 पर सनौली रोड बंद करेंगे।
डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे। जींद की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन, जिन्हें करनाल, कुरुक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है। वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल कहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
आज का ट्रैफिक प्लान
अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 आज सुबह से बंद रहेंगे। अंसल वासी कृपाल आश्रम व बिल्लू का डेरा व गेट नंबर-4 बरसत रोड का प्रयोग करें। गांव बिचपड़ी वासी भी इसी रूट का उपयोग करें। गांव अजीजुल्लापुर वाले बरसत रोड की ओर जा सकेंगे।