BJP की लिस्ट जारी होने से पहले CM को आया दिल्ली से बुलावा ,नायब सैनी ने सारे कार्यक्रम किए रद्द

BJP की लिस्ट जारी होने से पहले CM को आया दिल्ली से बुलावा ,नायब सैनी ने सारे कार्यक्रम किए रद्द

हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट आज या कल आ सकती है। लिस्ट जारी करने से पहले केंद्रीय नेतृत्व ने CM नायब सैनी को दिल्ली बुला लिया है। जिसके बाद उनके हरियाणा में सारे चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक लिस्ट को लेकर अभी तक पार्टी में अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। इतना जरूरी है कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद पहली लिस्ट बड़ी होगी। जिसमें 60 से 70 उम्मीदवार हो सकते हैं।

वहीं जब मीडिया ने अनिल विज से पूछा कि अगर उनका नाम लिस्ट में नहीं होता तो वे क्या करेंगे। इस पर पूर्व गृह मंत्री विज ने कहा कि मेरा नाम क्यों नहीं होगा, मेरा नाम सबसे पहले होगा। जब उनसे पूछा गया कि नायब सैनी को सीएम बनाया गया तो आपका रवैया ठीक नहीं था, इस वजह से आपकी टिकट कट सकती है। इस पर अनिल विज ने कहा कि मैंने क्या कहा। मैंने कोई आपत्ति नहीं की। बस, मैं अपने घर आ गया था।

zz

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बहुत जल्द केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा। एक मीटिंग रात को चंडीगढ़ में हुई, जिसमें कुछ नामों पर चर्चा की गई। वहीं बवानी खेड़ा से विधायक एवं मंत्री विशंभर वाल्मीकि को टिकट कटने का डर सता रहा है।

वह दिल्ली में डटे हुए हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सर्वे में जनता से ग्राउंड कनेक्ट कम होने के आधार पर उनकी टिकट को खतरा है। वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बीच मंगलवार शाम को बवानी खेड़ा से दावेदार सुरेश ओड केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे।

मंगलवार को हरियाणा में BJP की टिकट मिलने से पहले ही राव नरबीर के घर पटाखे चलना शुरू कर दिए थे। नरबीर की सुबह केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से समर्थकों का कहना है कि नेता की टिकट पक्की हो गई है। राव नरबीर बादशाहपुर से टिकट के दावेदार हैं। 2019 के चुनाव में उनकी टिकट काट दी गई थी।

इस बीच भाजपा की टिकट बंटवारे की एक लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी और आरती राव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में BJP के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह के मुहर-साइन होने का भी दावा किया जा रहा है।

वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि ये फेक लिस्ट है, जो वायरल की जा रही है।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?