Hina Khan के बाद अब इस मशहूर सिंगर को हुआ कैंसर
हाल ही में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (TV actress Hina Khan ) के कैंसर की खबर ने सभी फैंस को दुखी कर दिया था। हिना की खबर से इंडस्ट्री में भी सभी को शॉक लगा था। इस वक्त अभिनेत्री थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर ( breast cancer ) से जूझ रही हैं हालांकि लगातार हिना अपने फैंस के साथ अपनी जर्नी को शेयर करके पॉजिटिव रहने की बात कर रही थी। इसी बीच अब एक सिंगर के चौथी स्टेज की कैंसर से जूझने की खबर आ रही है। जी हां फैंस अभी हिना खान ( Hina Khan )के सदमे से बाहर भी नहीं आए थे कि मशहूर सिंगर ने कैंसर (Cancer ) होने की जानकारी शेयर की है, वो भी तब जब वो प्रेग्नेंट हैं और दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/C9zi0qWJLmz/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल ब्राजील की फेमस सिंगर ( Famous Brazilian Singer ) 29 वर्षीय कैमिला कैम्पोस इस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं, फैंस का दिल तब टूट गया जब सिंगर ने शेयर किया कि वो 4 स्टेज के घातक कैंसर का सामना कर रही हैं। वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी ही कर रही थी कि उन्हें पता चला कि वो खतरनाक कैंसर का शिकार हो गई हैं। इस खबर ने न सिर्फ सिंगर को बल्कि उनके सभी फैंस को भी सदमा दे दिया। कैमिला कैम्पोस की फैमिली को भी भारी धक्का लगा। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।
कैमिला कैम्पोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ( instagram Account ) पर इमोशनल पोस्ट अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस महीने की शुरुआत में ही उन्हें पता चला है कि वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही हैं। उन्हें 4 स्टेज का कैंसर है यानी ट्यूमर उनकी बॉडी में पहले से ही हड्डियों तक फैल चुका है। वो इस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं इसलिए ट्यूमर की वजह से उनके होने वाले बच्चे पर भी नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है, हो सकता है कि बच्चा बड़ा ही ना हो। सिंगर ने इमोशनल होकर अपनी पोस्ट में बताया है कि ‘मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरी अजन्मी बेटी की हेल्थ इस वक्त अच्छी होगी क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर ( breast cancer ) एम्ब्रियो तक अभी नहीं फैला है। हालांकि डॉक्टर कर रहे हैं कि ऐसा भविष्य में संभव है’
अपनी पोस्ट में ही सिंगर ने बताया है कि ‘कैंसर होने की वजह से उनके सिर के बाल भी झड़ने लगे हैं। कीमोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें काफी दर्द होता है। ऐसे में उसका असर उनकी प्रेग्नेंसी पर भी पड़ सकता है। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बच्चे के शारीरिक अंगों पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।’
आपको बता दें कैमिला कैम्पोस ने फुटबॉल स्टार ( Football Star ) लियो जगुएरो ( Leo Jaguero ) से शादी की थी। इन दोनों की पहले से ही एक बेटी है जिसका नाम बेला है। अब कपल को अपने दूसरे बच्चे का इंतजार है। फिलहाल सिंगर का ट्रीटमेंट चल रहा है। ऐसे में उनके फैंस ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। साथ ही फैंस ने उनके होने वाले बच्चे के स्वस्थ होने की भी दुआएं की हैं।