डॉ. बीआर अंबेडकर भवन में त्रिभाषी कवि दरबार का आयोजन किया गया

डॉ. बीआर अंबेडकर भवन में त्रिभाषी कवि दरबार का आयोजन किया गया

मानसा, 29 जनवरी:उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में जिला भाषा कार्यालय मानसा के दिशा-निर्देशों पर भाषा विभाग, पंजाब के डायरेक्टर डाॅ. बीआर अंबेडकर भवन में त्रिभाषी कवि दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कवि सुखचरण सादेवालिया ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी बिकार मघानी […]

मानसा, 29 जनवरी:
उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में जिला भाषा कार्यालय मानसा के दिशा-निर्देशों पर भाषा विभाग, पंजाब के डायरेक्टर डाॅ. बीआर अंबेडकर भवन में त्रिभाषी कवि दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कवि सुखचरण सादेवालिया ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी बिकार मघानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. गुरमेल कौर जोशी शामिल हुईं।

कवि दरबार का मंच संचालन जगजीवन अलीके ने किया। विभाग के शोध अधिकारी कवि गुरप्रीत ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कविता मनुष्य के सुख-दुख को दिखाकर समाज को संवेदनशील बनाती है।
जिला भाषा अधिकारी तेजिंदर कौर ने दर्शकों का स्वागत करते हुए भाषा विभाग के कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। इस कवि के दरबार में बलराज नंगल, अमृत समितोज, कुलविंदर बच्चोआना, सुखविंदर राज, हंस राज मोफर, योगिता जोशी, जसविंदर चहल, गुरजंत चहल, राजिंदर हैप्पी, जगतार लाडी, सिम्मी बांसल, प्रेम कुमार शर्मा, बलवीर अग्रोहिया, दिलबाग रिउंद, कुलदीप दातेवास थे। ., बूटा सिंह मान, कुलदीप चौहान, जोगिंदर कौर अग्निहोत्री, वीरपाल कौर, बूटा सिंह मान इकबाल उभा और दर्शन जोगा, मनजिंदर माखा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कवि दरबार में आप महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर, इंद्रजीत उभा, जगतार औलख, अमनदीप वांडर, अमोलक डेलुआना, पराग राज, हरदीप सिद्धू, अमृतपाल सिंह, तरसेम सेमी और जीत दहिया ने भी भाग लिया।

Tags:

Advertisement

Latest News