अवैध अप्रवासियों के बाद अब अमेरिका में छिपे गोल्डी बरार समेत भारत के इन 10 गैंगस्टरों की होगी गिरफ्तारी

अवैध अप्रवासियों के बाद अब अमेरिका में छिपे गोल्डी बरार समेत भारत के इन 10 गैंगस्टरों की होगी गिरफ्तारी

 भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही अमेरिका में रह रहे 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों की सूची अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी को सौंप सकती है. सूत्रों के अनुसार, इस सूची में गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई समेत अन्य गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं.

दरअसल, पिछले साल भारत और अमेरिका के बीच हुए आपराधिक मामलों में सहयोग समझौते के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. इस समझौते के तहत, दोनों देश एक-दूसरे के यहां छिपे अपराधियों पर शिकंजा कसने और उनकी जानकारी साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बीते एक वर्ष में, भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर कई अहम बैठकें हो चुकी हैं. दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच यह सहमति बनी थी कि अपराधियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत अब भारतीय एजेंसियां सूची सौंपने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही हैं.

यह मामला भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान सुर्खियों में आ गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस सूची का प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से कोई सीधा संबंध नहीं है. यह कार्रवाई भारत और अमेरिका के बीच पहले से बनी आपसी सहमति का हिस्सा है, जिसे अब लागू किया जा रहा है.

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां सूची में शामिल गैंगस्टरों की जांच करेंगी. अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी. दोनों देश संयुक्त रूप से इन अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाएंगे. भारत और अमेरिका के बीच अपराध और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. आने वाले दिनों में इस कार्रवाई को लेकर और भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.download (11) (1)

Read Also : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चला शुभमन गिल का बल्ला, जड़ दिया शतक ,बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि इस कदम के पीछे भारत-अमेरिका के बीच हुआ एक समझौता है, जिसके तहत दोनों देशों में छिपे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर्स के नाम इस सूची में शामिल हैं. दोनों देश मिलकर इन अपराधियों के प्रत्यर्पण और कार्रवाई की रणनीति तैयार करेंगे.

Latest News

10 मार्च को हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 मार्च को हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
हरियाणा के हिसार में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(GJU) हिसार के छठे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत...
जयशंकर और वांग यी की G20 में मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर चर्चा
स्पिन के खिलाफ लगातार छठी बार आउट होने पर विराट कोहली को रोहित शर्मा से सीखने की सलाह
ई-रिक्शा चालकों की आड़ में लूट, थाईलैंड से आए युवक को बनाया शिकार
क्या ट्रम्प भारत से बदला ले रहे हैं? इनके अवैध अप्रवासियों को पैसेंजर प्लेन से भेज रहे
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री ! 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
आतंकी लंडा का साथी गिरफ्तार ! 32 कैलिबर पिस्तौल समेत 5 कारतूस बरामद