अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल

अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान ग्लोबमास्टर शनिवार देर रात 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा।

इस बार महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर विमान में बैठाया गया था। एयरपोर्ट पर ही उनके परिवार से मुलाकात कराई गई। करीब 5 घंटे की वैरिफिकेशन के बाद पुलिस की गाड़ियों में सभी को घर छोड़ा गया। इस दौरान किसी को भी मीडिया से बातचीत नहीं करने दी गई।

इससे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को जबरन लौटाया जा चुका है। इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था। इस तरह अब तक 220 अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजा जा चुका है। तीसरा बैच आज (16 फरवरी) रात 10 बजे आएगा। इसमें 157 अप्रवासी भारतीय हाेंगे।

इस विमान में डिपोर्ट हुए होशियारपुर के दलजीत सिंह ने हथकड़ियां-बेड़ियां लगाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा- हमारे हाथ बंधे थे और पैरों में जंजीरें डाली गईं थी। वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था। वहीं डिपोर्ट होकर आए चचेरे भाइयों संदीप और प्रदीप को पटियाला पुलिस ने डिटेन किया है। उनसे जून 2023 में दर्ज कत्ल केस के मामले में पूछताछ की जा रही है।

Gj4QmRNacAAl5D2

Read Also : अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

पिछले बैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल किए थे कि जब सबसे ज्यादा 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात के थे तो विमान को अहमदाबाद या अंबाला की जगह पंजाब क्यों उतारा गया? हालांकि इस बैच में सबसे ज्यादा पंजाबियों को लौटाया गया।

Latest News

ई-रिक्शा चालकों की आड़ में लूट, थाईलैंड से आए युवक को बनाया शिकार ई-रिक्शा चालकों की आड़ में लूट, थाईलैंड से आए युवक को बनाया शिकार
पिछले कुछ समय से अमृतसर में ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा चलाने की आड़ में बाहरी राज्यों के लोगों को लूट रहे...
क्या ट्रम्प भारत से बदला ले रहे हैं? इनके अवैध अप्रवासियों को पैसेंजर प्लेन से भेज रहे
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री ! 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
आतंकी लंडा का साथी गिरफ्तार ! 32 कैलिबर पिस्तौल समेत 5 कारतूस बरामद
'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
दिल्ली कानून व्यवस्था को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा
हरियाणा में 2 माइनिंग कंपनियों पर Income Tax की रेड, 22 सदस्यों की टीम कर रही जांच