अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर

अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से  बनाएंगे सेंटर

पंजाब में गुरुओं की नगरी श्री अमृतसर साहिब में आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने दिवंगत कवि सुरजीत सिंह पातर की याद में आयोजित किए गए प्रोग्राम में शिरकत की। ये प्रोग्राम अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में रखा गया। प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल सहिब अन्य कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम मान के प्रोग्राम को लेकर पुलिस भी एरिया में अलर्ट पर थी। प्रोग्राम में कवि सुरजीत सिंह पातर का परिवार भी मौजूद रहा। साथ ही सीएम मान ने पातर के नाम से यूनिवर्सिटी में सेंटर बनाने का भी ऐलान किया है। साथ ही सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को भी याद किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- पंजाब के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर की याद में आज हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कविता को एक नया रूप दिया। मेरा पातर साहिब के साथ बहुत प्यार था। साल 1993 में मैं कला क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए जब लुधियाना गया तो, पातर साहिब अकसर हमें मिलते थे। कॉलेज में हम पातर साहिब की किताबें पढ़ा करते थे।

सीएम मान ने आगे कहा- पातर साहिब मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पंजाबी होने के नाते हमें मान करना चाहिए कि हमारे पास पातर साहिब जैसे कवि थे। सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को याद किया। मैं एक बार पातर साहिब को कविता सुनाई, तो उन्होंने मेरी तारीख की। पातर साहिब की कविताओं में हर वो चीज मिलती थी, जिसकी एक इंसान को जरूरत होती है।

GhPMquOXUAAfebQ

सीएम मान ने कहा- पातर साहिब की मौत मेरे लिए बहुत हैरान जनक थी। सीएम मान ने साथ में ऐलान किया कि अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में हम सुरजीत पारत एथिकल एआई नाम से सेंटर बनाएंगे। साथ ही सीएम मान ने यूनिवर्सिटी चांसलर से कहा कि आप हमें रूप रेखा बनकर दे दो, हम उसी के आधार पर उसे बनवाएंगे। सेंटर में हर अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी। ये हमारी सरकार का फर्ज है। पातर साहिब ने पंजाबी बोली के लिए अहम योगदान है। साथ ही भविष्य में हम सुरजीत पातर यादगार अवॉर्ड भी दिया जाएगा। ये अवॉर्ड नए शायरों को दिया जाएगा।

Latest News

भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की...
अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर
अमृतसर नगर निगम की 2 पार्षद AAP में शामिल , 50 पार्षदों के समर्थन का दावा
Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज हो जाए तो कितने मिलेंगे पैसे? जानकर चौंक जाएंगे आप
IPL के 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान
हिसार की मार्केट कमेटी पर 25 हजार का जुर्माना , NOC जारी में देरी
घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर