पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 तक छुटि्टयां:सर्दी के मद्देनजर सरकार ने लिया फैसला

पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 तक छुटि्टयां:सर्दी के मद्देनजर सरकार ने लिया फैसला

पंजाब में पड़ रही सर्दी को देखते हुए सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की छुटि्टयां बढ़ा दी हैं। सरकार ने सात जनवरी तक छुटि्टयों का ऐलान किया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सर्दी के मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्रों में आना बहुत मुश्किल होता है।

इसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों को भेजने का फैसला किया है। 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 7 जनवरी से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाने की अनुमति दी गई है। छुट्टियां 2025 तक बढ़ा दी गई हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को छुट्टियों के दौरान 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को घर ले जाने योग्य राशन उपलब्ध कराना चाहिए।

पंजाब सरकार ने 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने का काम शुरू किया है। यह प्रोजेक्ट 31 जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। अपग्रेड किए गए केंद्रों में लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा ) के तहत 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करना है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 12 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इन केंद्रों में बच्चों और माताओं के लिए सही फ्लोरिंग, पेंटिंग, प्लंबिंग, बिजली और लकड़ी का काम करवाया जाएगा।

download (3)

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। 53 आंगनवाड़ी केंद्र का काम पहले ही पूरे हो चुका हैं, जिससे पंजाब में उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आंगनवाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए इन परियोजनाओं के महत्व को बताते हुए मंत्री ने कहा कि यह पहल बच्चों और माताओं के लिए पोषण और देखभाल केंद्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार कर उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करेगी।

Latest News

कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन? कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन?
कोरोना महामारी ने जिस तरह पूरी दुनिया में कहर मचाया था, उसके खौफनाक मंजर आज भी आंखों के सामने छाए...
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले धड़ाम से गिरी S23 Ultra की कीमत ...
हिट एंड रन मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा:2 जवानों की मौत, 3 घायल
पंजाब में किसानों से भरी 2 बसों का एक्सीडेंट , हरियाणा में महापंचायत में जा रहीं 3 महिलाओं की मौत
भारतीय क्रिकेटर ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा, सिडनी टेस्ट के बीच हैरान करने वाली खबर
दिल्ली में अगले हफ्ते होगा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान