तरनतारन में कोहरे के कारण हुआ हादसा, फिरोजपुर के 4 युवकों की मौत

तरनतारन में कोहरे के कारण हुआ हादसा, फिरोजपुर के 4 युवकों की मौत

Accident due to fog

Accident due to fog

अमृतसर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद गुरुहरसहाय लौट रहे युवकों की स्विफ्ट कार हरिके पतन में सड़क किनारे खड़े 1 ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस कार में 5 लोग सवार थे। सभी गुरु हरसहाय के रहने वाले बताए जा रहे है। पंजाब में कोहरे के कारण एक भीषण हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा तरनतारन के अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे 54 पर कस्बा हरिके पत्तन के अंतर्गत बूह पुल के पास गुरुवार रात हुआ। हादसे में घायल 1 शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद गुरुहरसहाय लौट रहे युवकों की स्विफ्ट कार हरिके पतन में सड़क किनारे खड़े 1 ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस कार में 5 लोग सवार थे। सभी गुरु हरसहाय के रहने वाले बताए जा रहे है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read also: शरीर में हो जाए इस विटामिन की कमी तो, शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है जानिए कैसे करे बचाव

हरिके पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान रोबिनप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह, करनजीत सिंह पुत्र जलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और राजवीर सिंह पुत्र रविंदर पाल सिंह के रूप में हुई है जबकि कार चालक बलविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गुरुहरसहाय की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना हरीके की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है।

Accident due to fog

Advertisement

Latest News