अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के व्यक्ति को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 26 साल का निकोलस गैप्को 18 जुलाई को सिएटल से डलास के लिए रवाना हुआ था।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में उसने पहले अपनी शर्ट उतार दी। इसके बाद वह ई-सिगरेट (वेप पेन) फूंकने लगा। थोड़ी देर बाद उसने एक महिला क्रू सदस्य को मारते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

इसके बाद गैप्को ने कई बार हवा में प्लेन का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की। इस दौरान दूसरे क्रू सदस्यों ने दूर कर शांत कराने की चाहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर क्रू सदस्यों ने गैप्को के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उटाह के सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गैप्को पर आरोप है कि उसने दूसरे पैसेंजर्स को ड्रग्स देने की भी कोशिश की। वहीं आरोपी ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने फ्लाइट पर सवार होने से पहले मैरुआना खाया था। हालांकि, उसने दूसरे यात्रियों को ड्रग्स देने के आरोपों को नकार दिया है।

सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गैप्को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने एक दरवाजे का कांच तोड़ दिया और एक अधिकारी पर थूका भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस अधिकारियों और मेडिकल टीम से लगातार बुरा व्यवहार करता रहा।

इससे पहले 10 जुलाई को अमेरिकन एयरलाइंस की ही एक फ्लाइट की नशे में धुत एक यात्री की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, नील मैक्कार्थी (25) नाम के यात्री ने विमान में अपने कपड़े उतार दिए थे और फिर गलियारे में पेशाब कर दी थी।

ksl-tv-5-eric-n-86675639_1722604518

ओरेगन के रहने वाले मैक्कार्थी ने माना था कि उसने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। विमान शिकागो से मैनचेस्टर जा रही थी। नील मैक्कार्थी के पेशाब करने के कारण विमान की बफैलो, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?