AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी

AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी


आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का जमाना है. स्कैमर्स भी इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. दरअसल, इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कैमर्स ने AI की मदद से लोगों के साथ स्कैम किए हैं. स्कैमर्स बड़ी चतुराई से AI का दुरुपयोग कर लोगों को यह भनक नहीं लगने देते कि उनके साथ ठगी की जा रही है. आइये, इसी तरह के कुछ स्कैम और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानते हैं.

इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स AI की मदद से किसी भी व्यक्ति के आवाज का सैंपल लेकर उसे क्लोन कर लेते हैं. इसके बाद वो फोन कर लोगों को क्लोन की हुई आवाज सुनाते हैं और आमतौर पर एक्सीडेंट जैसी इमरजेंसी स्थिति का हवाला देकर उनसे पैसे ठग लेते हैं. इससे बचने के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से आने वाली फोन कॉल्स पर भरोसा न करें. पैसे भेजने या कोई भी जानकारी देने से पहले उनकी पहचान सत्यापित कर लें.

डीपफेक में किसी भी फोटो या वीडियो पर किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाया जा सकता है. AI की वजह से ये वीडियो इतने असली लगते हैं कि असली-नकली में पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स किसी बड़ी हस्ती के चेहरे लगाकर लोगों से संपर्क करते हैं. इसके बाद वो उन्हें कोई गलत जानकारी देकर जल्दी से पैसे या संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं. डीपफेक वीडियो से बचने के लिए हमेशा वीडियो को ध्यान से देखें. इसके अलावा वीडियो में नजर आने वाले व्यक्ति के हाव-भावों पर भी नजर रखें.download (26)

इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स फर्जी जॉब पोस्टिंग तैयार करते हैं. इसके बाद वो कई बार AI वॉइस असिस्टेंट की मदद से कैंडिडेट का इंटरव्यू भी ले लेते हैं. इस दौरान वो कैंडिडेट से संवेदनशील जानकारी या पैसे लेने की कोशिश करते हैं. अगर कोई कैंडिडेट उनके जाल में फंस जाता है तो उसका बड़ा नुकसान होना तय है. ऐसे स्कैम से बचने के लिए हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जॉब्स की जानकारी लें. इसके अलावा हर जॉब पोस्टिंग को अलग-अलग सोर्स से सत्यापित करने की कोशिश करें.

Latest News

AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का जमाना है. स्कैमर्स भी इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं....
रात होते ही होने लगती है बेचैनी, अब तक नहीं कराई जांच तो फौरन भागें, हो सकते हैं 5 कारण
खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम:दोनों ने नेपाल को फाइनल हराया
कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' का इंग्लैंड में विरोध , स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश
पंजाब में फिर दौड़ेगी पानी पानी वाली बसें:रणजीत सागर झील में प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी
किसानों ने दिल्ली कूच टाला - केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे - पंधेर
हरियाणा में पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार ,सरपंच से 1.25 लाख रुपए की मांगी रिश्वत