" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 आम लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्सा फैल गया। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कई जरूरी फैसले लिए। इस हमले से पहले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic)” टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का न्योता दिया था। यह टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होना है। लेकिन अरशद ने इस टूर्नामेंट में आने से मना कर दिया।
नीरज को अरशद को बुलाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें नफरत भरे मैसेज मिलने लगे। अब नीरज चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो आमतौर पर ज्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो गलत चीजों पर चुप रहेंगे। खासकर जब बात देश के प्रति उनके प्यार और उनके परिवार के सम्मान पर उठे सवालों की हो। नीरज ने कहा कि अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक” में बुलाने के उनके फैसले को लेकर काफी बातें हो रही हैं और ज़्यादातर बातें नफरत और गाली-गलौज से भरी हुई हैं। यहां तक कि लोगों ने उनके परिवार को भी इसमें घसीट लिया।
उन्होंने साफ कहा कि अरशद को जो न्योता भेजा गया था, वो एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को भेजा गया था, बस इतना ही। इस टूर्नामेंट का मकसद भारत में बेहतरीन एथलीटों को एक साथ लाना था। सभी खिलाड़ियों को निमंत्रण सोमवार को भेजा गया था, जो पहलगाम हमले से दो दिन पहले की बात है।
https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1915609221313552451
नीरज ने कहा कि अब जो हालात हैं, उनमें अरशद का टूर्नामेंट में आना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मेरा देश और उसके हित सबसे पहले हैं।”
जो लोग इस हमले में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। मैं भी पूरे देश की तरह इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हूं।