पंजाब के 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी; 1 मार्च को बारिश की संभावना
Yellow alert in 21 districts of punjab
Yellow alert in 21 districts of punjab
मौसम विभाग क्व मुताबिक, पंजाब के 21 जिलों के लिए 1 मार्च का यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने 2 व 3 मार्च को भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, 29 फरवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।
Read also: मिशन समरथ के नतीजे उत्साहजनक: हरजोत सिंह बैंस
सोमवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में भले ही 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन अब भी अमृतसर समेत 4 शहरों का पारा सामान्य से नीचे बना है। 5.1 डिग्री के साथ पठानकोट व गुरदासपुर सबसे ठंडे रहे है। विभाग ने आने वाले 3 दिन मौसम शुष्क बना रहने की भविष्यवाणी की है। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, लुधियाना का 9.1 डिग्री, पटियाला का 9.0 डिग्री, बठिंडा का 9.4 डिग्री , एसबीएस नगर का 7.8 डिग्री, बरनाला का 8.2 और जालंधर का 7.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन अभी यह सामान्य के नजदीक बना है। सबसे अधिक 26.5 डिग्री का पारा समराला का रहा। अमृतसर का 19.9 डिग्री, लुधियाना का 24.2, पटियाला का 24.5, पठानकोट का 22.9, बठिंडा का 23.6 डिग्री, एसबीएस नगर का 24.0 व जालंधर का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Yellow alert in 21 districts of punjab