“दीन दयाल स्पर्श योजना” के तहत स्कालरशिप दी
अमृतसर 22-3-2024 प्रवर अधीक्षक डाकघर, अमृतसर मंडल श्री प्रवीण प्रसून ने प्रेस को सूचित किया कि फिलाटेली स्कालरशिप योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना” वर्ष 2022 में लांच की गयी जिससे कि फिलाटेली को एक शौंक के तौर पर सभी को जागरूक किया जा सके| उक्त योजना के अंतर्गत अमृतसर एवं तरनतारन जिले में वर्ष 2023 में उक्त फिलाटेली प्रतियोगिता करवायी गयी जिसमे अमृतसर के 02 प्रतिभागियों मास्टर कनन गुप्ता एवं मास्टर अंगदवीर सिंह को स्कालरशिप के लिए उच्च कार्यालय द्वारा चयनित किया गया एवं दोनों प्रतिभागियों को अमृतसर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री प्रवीण प्रसून द्वारा स्कालरशिप की राशि रूपये 6000/- एवं उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया|
अमृतसर 22-3-2024
प्रवर अधीक्षक डाकघर, अमृतसर मंडल श्री प्रवीण प्रसून ने प्रेस को सूचित किया कि फिलाटेली स्कालरशिप योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना” वर्ष 2022 में लांच की गयी जिससे कि फिलाटेली को एक शौंक के तौर पर सभी को जागरूक किया जा सके| उक्त योजना के अंतर्गत अमृतसर एवं तरनतारन जिले में वर्ष 2023 में उक्त फिलाटेली प्रतियोगिता करवायी गयी जिसमे अमृतसर के 02 प्रतिभागियों मास्टर कनन गुप्ता एवं मास्टर अंगदवीर सिंह को स्कालरशिप के लिए उच्च कार्यालय द्वारा चयनित किया गया एवं दोनों प्रतिभागियों को अमृतसर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री प्रवीण प्रसून द्वारा स्कालरशिप की राशि रूपये 6000/- एवं उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया|