Punjab Police ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Punjab Police ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम वॉर ऑन ड्रग्स के तहत पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं और इसी मुहिम के तहत थाना खालड़ा पुलिस ने डेढ़ किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सोनी पुत्र सज्जन सिंह निवासी माड़ी कंबोके तथा गुरइकबाल सिंह व एकनूर सिंह निवासी गांव बसरके के रूप में हुई है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए खालड़ा थाने के एसएचओ परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि माननीय एसएसपी साहिब तरनतारन और डीएसपी भिखीविंड के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत एक व्यक्ति को डेढ़ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 थाना प्रमुख ने बताया कि एसआई लखबीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दलेरी से माड़ी मेघा जाने वाली सड़क के पास खेतों में एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ तलाश रहा है। इस पर पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर तुरंत उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, जिस दौरान उसके पास से 508 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी माड़ी कंबोके के रूप में हुई है। जिस पर खाना खालड़ा पुलिस ने मुकदमा नंबर 44 दर्ज करके जब उक्त व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड लिया गया तो उक्त व्यक्ति से उसके घर में रखी एक किलो 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। खाद्य प्रमुख ने बताया कि इसी प्रकार दो अन्य आरोपियों गुर इकबाल सिंह और एकनूर सिंह को खालड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 54 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। 

Screenshot (22)

Read Also : भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने पटवारी मारपीट मामले में विपक्षी दल के विरोध में खालड़ा थाने पर दिया धरना

उन्होंने बताया कि गुरइकबाल सिंह और एक नूर दोनों भाई हैं और लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों भाई उसी दिन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाते हैं और फिर तस्करों को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों भाइयों के खिलाफ खालड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। क्योंकि उनसे कई और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

Latest News

मोहाली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा मोहाली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा
पंजाब के रियल एस्टेट कारोबारी और मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED)...
इसी हफ्ते चलेगी हरियाणा के हिसार से जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट
धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत
डोनाल्ड ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान पर क्यों लगाई रोक ?
दिल्ली में भीषण गर्मी, हिमाचल और बंगाल में बारिश का अलर्ट
प्रताप सिंह बाजवा की बढ़ीं मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई FIR
भारत नहीं आएगा मेहुल चोकसी? भगोड़े का वकील बोला- गिरफ्तार हुए, लेकिन मिल जाएगी बेल