जिले के विभिन्न गांवों एवं वार्डों में लगाये गये जनसुविधा शिविर

जिले के विभिन्न गांवों एवं वार्डों में लगाये गये जनसुविधा शिविर

फरीदकोट 15 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई आप दी सरकार आप ते द्वार मुहिम के तहत आज ब्लॉक फरीदकोट के गांव चकबोदला, डोड, चक साहू, जनेरिया, कोटकपूरा ब्लॉक के वार्ड नंबर 11, गांव नाथेवाला, भैरोभट्टी में और ब्लॉक जैतो के वार्ड नंबर-9, गांव लंभवाली […]

फरीदकोट 15 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई आप दी सरकार आप ते द्वार मुहिम के तहत आज ब्लॉक फरीदकोट के गांव चकबोदला, डोड, चक साहू, जनेरिया, कोटकपूरा ब्लॉक के वार्ड नंबर 11, गांव नाथेवाला, भैरोभट्टी में और ब्लॉक जैतो के वार्ड नंबर-9, गांव लंभवाली और सुरघुरी में जन सुविधा शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी उपायुक्त श्री विनीत कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत छह फरवरी से लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से लोगों को उनके घर के नजदीक सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 43 सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि आपके घर के आसपास जहां भी कैंप लगे, उस कैंप में पहुंचें और सरकारी विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठायें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कारण से लोग अपने गांव में लगे कैंप तक नहीं पहुंच पाते हैं तो वे अन्यत्र लगाए गए कैंप में जाकर अपना काम करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को ब्लॉक फरीदकोट के वार्ड नंबर 12, 13, 14, 15, (सुबह 10.00 बजे से 02.00 बजे तक) गांव संगराहुर, डल्लेवाला (सुबह 10.00 से 12.00 बजे तक) सिमरेवाला, खिलचियां (दोपहर 02.00 बजे से 04.00 बजे तक) वार्ड ब्लॉक कोटकपूरा के नंबर-12 गांव सिवियां, (सुबह 10.00 से 12.00 बजे तक) फिड्डे खुर्द (दोपहर 02.00 से 04.00 बजे तक) ब्लॉक जैतो के वार्ड नंबर 10 गांव सेढ़ा सिंह वाला, (सुबह 10.00 से 12.00 बजे तक) खच्चर (दोपहर 02.00 से 02.00 बजे तक) सायं 04.00 बजे) शिविर लगाये जायेंगे।

Tags:

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,