लुधियाना में नववर्ष पर गुरुद्वारा-मंदिरों में भीड़:रात को 12 बजे हुई साल की पहली महाआरती
लुधियाना में नववर्ष के स्वागत के लिए बुधवार को साल के पहले दिन शहर के मुख्य मंदिरों व गुरूद्वारों में जहां कीर्तन किए गए, वहीं संगतों के लिए लंगर भी लगाए गए हैं। शहर के हैबोवाल में बने श्री हनुमान मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, दंडी स्वामी मंदिर, गोपाल भवन, इस्कान मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, माडल टाऊन श्री कृष्ण मंदिर में संगतें पहुंचना शुरू हो चुकी हैं। सुबह से ही मंदिरों में लोग माथा टेकने पहुंचने शुरू हो गए।
शहर के मंदिरों में रात 9 बजे से 12 बजे तक लोग कीर्तन में भाग लेने पहुंचे। फिर 12 बजते ही भगवान के जयघोषों के साथ नववर्ष का स्वागत किया। खुशी में लोगों ने आतिशबाजी भी की। आज सुबह भी शहर के तमाम मंदिरों और गुरुद्वारा साहिबों में संगत की भीड़ लगी रही।
लुधियाना शहर के बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा, नानकसर गुरूद्वारा, गुरूदवारा श्री दुख निवारण साहिब, गुरूद्वारा आलम गिर साहिब, माडल टाऊन सिंह सभा गुरूद्वारा में रागी जत्थों द्वारा कीर्तन शुरू किया गया। जहां रात 9 बजे से 12 बजे तक संगत ने कीर्तन का आनंद लिया, वहीं आज सुबह भी संगत ने यहां माथा टेका। गुरूद्वारों में संगत के लिए लंगर भी लगाए गए हैं।
हैबोवाल के श्री हनुमान मंदिर कमेटी के चेयरमैन रिशी जैन और दुर्गा माता मंदिर के मुख्य सेवादार वरिंदर मित्तल ने बताया कि 12 बजे मंदिर में महाआरती की गई। सैकड़ों लोग नववर्ष 2025 की पहली आरती में भाग लेने पहुंचे। अपने व परिवार की सुख शांति की कामना की।