पंजाब में धूप नीकली लेकिन ठंड से नहीं मिली राहत, 5 दिन छा सकता है घना कोहरा
Icy winds in punjab
Icy winds in punjab
गुरुवार को पंजाब में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। यह अब सामान्य के करीब बना हुआ है। सबसे कम 3.6 डिग्री तापमान फरीदकोट का दर्ज किया गया था। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 4.2, गुरदासपुर में 4.5, एसबीएस नगर में 5.4, अमृतसर में 5.6 एवं लुधियाना में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ समेत पूरा उत्तर भारत गुरुवार को भी कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। पंजाब में कई दिन बाद धूप तो खिली लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। कोहरे के चलते रेल, हवाई एवं सड़क यातायात भी प्रभावित रहा। बुधवार रात को घनी धुंध के कारण खन्ना में हुए हादसे में हिमाचल के शराब कारोबारी की जिंदा जलने से मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब में भी 12 और 13 जनवरी को बर्फीली हवाएं चलेंगी। 4-5 दिन तक कोहरे का कहर जारी रहेगा।
Read also: POCO X6 Pro Vs REDMI Note 13 Pro: दोनों 5G Smartphone में कौन सा सबसे बेहतर?
पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में गुरुवार को भी दृश्यता 50 मीटर से कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 16 जनवरी तक अत्यधिक घने कोहरे के आसार है। 0.8 डिग्री गिरा पंजाब का न्यूनतम पारा गुरुवार को पंजाब में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 3.6 डिग्री तापमान फरीदकोट का दर्ज किया गया। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 4.2, गुरदासपुर में 4.5, एसबीएस नगर में 5.4, अमृतसर में 5.6 एवं लुधियाना में 6.3 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के वैज्ञानिक शिवइंद्र के मुताबिक कोहरे से भले ही कुछ राहत मिलने लगी है। कहीं-कहीं कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकलने लगी है लेकिन शीत लहर अभी बरकरार रहेगी।
Icy winds in punjab