पंजाब से फिनलैंड जाने वाले शिक्षकों से मिले CM मान ,टीचर्स को दी बधाई

कहा- पंजाब का भविष्य आपके हाथ में

पंजाब से फिनलैंड जाने वाले शिक्षकों से मिले CM मान ,टीचर्स को दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों से मुलाकात की जो प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाएंगे। सीएम भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज दिल्ली में दोपहर करीब 1 बजे अध्यापकों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।

बता दें कि पंजाब सरकार आज प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेज रही है। अध्यापकों को सीएम मान रवाना करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। विदेश जाने से अध्यापकों के अच्छे संस्थानों से संबंध बनेंगे और पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने टीचर्स को बधाई देते हुए कहा- आप पंजाब और देश के भविष्य लिख रहे हो। आप बच्चों के टैलेंट को निखारते हो। आज के समय में पढ़ाई सबसे अनमोल चीज है। हमारी पार्टी जब बनी थी तो हमारा एक ही उद्देश्य था कि दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल को किसी तरह अच्छा बनाना है।

GaKsTMLWMAAxMZ8

मगर आप सुप्रीमों केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को ठीक करने का फैसला लिया। दिल्ली में बहुत चैलेंज फेस करने पड़े, मगर लगातार काम करने के बाद आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की सभी तारीफ करते हैं।सीएम मान ने आगे कहा- पहली बार सरकार स्कूलों में हमने पेरेंट्स टीचर मीटिंग शुरू की। जिससे मां बाप को पता हो कि उनका बच्चा क्या पढ़ रहा है और क्या कर रहा है। इससे स्कूल के बाद भी किस माहौल में बच्चा रह रहा है, इस बारे में भी परिवार को बच्चे के बारे में पता चलेगा। हम आने वाले दिनों में एक मेगा पीटीएम करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब के 157 बच्चों ने आईआईटी का टेस्ट पास किया है।

 

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,