मोहाली कोर्ट से भाना सिद्धू को मिली जमानत:50 हजार का बॉन्ड भरना होगा; पटियाला जेल में बंद है ब्लॉगर
Blogger Bhana Sidhu Case
Blogger Bhana Sidhu Case
जेल में बंद विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को मोहाली जिला अदालत से राहत मिली है। अदालत ने मोहाली में दर्ज केस में उसे जमानत दे दी है। 50 हजार के निजी बॉन्ड पर जमानत दी गई है। अगर पंजाब पुलिस ने किसी अन्य थाने में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया होगा तो वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकता है। इस समय वह पटियाला जेल में बंद है।
मोहाली में ऐसे दर्ज हुआ केस
वैसे तो भाना सिद्धू पर लुधियाना और पटियाला में केस दर्ज थे। मोहाली में उस पर एक इमिग्रेशन कंपनी के संचालक को धमकाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले में भाना सिद्धू का साथी अमना सिद्धू भी आरोपी है। यह मामला फेज-1 थाना में दर्ज किया गया है।
इमिग्रेशन कंपनी मालिक ने दी थी शिकायत
किंदरबीर सिंह बिदेशा निवासी संगरूर ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी फेज-5 में हाईराइज इमिग्रेशन कंसलटेंट कंपनी है। उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए थे।
READ ALSO: पंजाब सरकार द्वारा गुरु अमरदास पावर प्लांट लोगों को समर्पित
इसके बाद भाना सिद्धू और अमना सिद्धू को IPC की धारा 294 (अश्लील कार्य करने), 387 (जबरदस्ती वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मृत्यु या घोर आघात के भय में डालना), 506 (धमकाना) की धाराओं में नामजद किया गया है।
Blogger Bhana Sidhu Case