कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को मिली बड़ी राहत, मिली जमानत याचिका
Bail plea of sukhpal khaira
Bail plea of sukhpal khaira
फाजिल्का के जलालाबाद में कई साल पुराने एनडीपीएस के मामले में बंद भुलत्थ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हाईकोर्ट से बेल मिलते ही कपूरथला पुलिस ने थाना सुभानपुर में दर्ज एफआईआर नं. 3 में गिरफ्तार कर लिया था। कांग्रेस इस मामले को बदलाखोरी की राजनीति बताते हुए विरोध कर रही है।
Read also: Kapurthala: कच्चे रास्ते पर मिला युवक का शव, आशंका पूरी रात ठंड में पडे़ रहने के कारण गई जान
भुलत्थ के कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैरा की जमानत याचिका को सोमवार को कपूरथला अदालत ने मंजूर कर लिया। इसकी पुष्टि खैरा के वकील कंवलजीत सिंह और रजत ढिल्लों ने की। उनके बेटे एडवोकेट मेहताब खैहरा ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में दायर याचिका में उक्त मामले को रद्द करने की अपील की है। जिसकी सुनवाई भी आज हुई है। खैरा के वकील कंवलजीत सिंह और रजत ढिल्लों ने बताया कि छह जनवरी को कपूरथला अदालत ने सुखपाल खैरा को 14 दिन के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया था, जिसके बाद जमानत याचिका दायर की गई थी। 9 जनवरी को पुलिस ने रिकॉर्ड नहीं पेश किया था तो अदालत ने 11 जनवरी को रिकॉर्ड पेश करने के आदेश दिए थे। उस दिन भी रिकार्ड पेश नहीं हुआ तो 12 जनवरी को रिकार्ड पेश करने के आदेश दे दिए। दोपहर बाद पुलिस ने रिकार्ड पेश किया।
Bail plea of sukhpal khaira