उद्यान विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
लुधियाना, 08 जनवरी –बागवानी विभाग की फल संरक्षण प्रयोगशाला लुधियाना ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव अयाली खुर्द जिला लुधियाना के छात्रों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल एवं घरेलू स्तर पर फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, रसायन मुक्त गृह उद्यान, फल पोषण उद्यान एवं हर्बल उद्यान पद्धतियों […]
लुधियाना, 08 जनवरी –
बागवानी विभाग की फल संरक्षण प्रयोगशाला लुधियाना ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव अयाली खुर्द जिला लुधियाना के छात्रों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल एवं घरेलू स्तर पर फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, रसायन मुक्त गृह उद्यान, फल पोषण उद्यान एवं हर्बल उद्यान पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को जैविक सब्जियों एवं फलों का उत्पादन कर स्वयं को रोगमुक्त रखने के साथ-साथ आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के साधन भी बताये गये।
इस अवसर पर इस विषय पर प्रकाश डालते हुए डाॅ. बागवानी विकास अधिकारी जसप्रीत कौर गिल सिद्धू ने फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण और संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में बागवानी विषय के प्रति काफी उत्साह देखा गया।