पंजाब की SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल ने उठाया बड़ा कदम:MSP की कानूनी गारंटी के लिए भेजा प्राइवेट बिल

पंजाब की SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल ने उठाया बड़ा कदम:MSP की कानूनी गारंटी के लिए भेजा प्राइवेट बिल

पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सारी फसलों पर एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाने के लिए एक प्राइवेट बिल संसद को भेजा है। उनका कहना है कि किसानों काे इस समय कर्जे को बचाने की समय की जरूरत है। यह स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक किया जाना चाहिए।

_1721722459

इसमें उत्पादन की व्यापक लागत से 50 फीसदी मुनाफा यकीनी बनाने की मांग की गई है। देश के किसान दुखी है, क्योंकि उन्हें उपभोक्ता की तरफ से अदा कीमत का सिर्फ तीस फीसदी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसानों को सुरक्षा प्रदान के लिए उनकी आमदन को उत्साहित करने के लिए सारी पार्टियों से बिल को समर्थन के लिए अपील करती हैं।

इससे पहले कल (सोमवार)को दिल्ली में हरसिमरत कौर बादल समेत पंजाब की अन्य पार्टियों के सांसदों ने किसानों से मुलाकात की थी। इनमें आप और कांग्रेस के सांसद भी थे। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया था कि वह हर कदम पर उनके साथ है। साथ ही उनकी तरफ से कोशिश की जाएगी कि किसानों को किसी भी तरह परेशानी न हो।

इससे पहले किसानों ने पूरे में भाजपा के 240 सांसदों को छोड़कर सभी को मांग पत्र दिया था। साथ ही कहा था कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए वह बजट सेशन में प्राइवेट बिल लेकर आए। वहीं, किसानों ने कहा था कि उनकी सभी पार्टियों पर नजर रहेगी। वहीं, आगे चलकर वह उसी हिसाब से रणनीति बनाएंगे।

Latest News

सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ...
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास
पंजाब में बदलेगा स्कूलों का समय ,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
क्या आपका पार्टनर भी है हद से ज्यादा पोजेसिव? इन 4 तरीकों से करें उनसे डील