आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर

आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर

आगरा पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में देश के चर्चित पतंजलि, अमूल समेत 18 बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नकली घी की सप्लाई उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उत्तराखंड में हो रही थी।

पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री से करीब 2500 किलोग्राम रॉ मैटेरियल और नकली घी बरामद हुआ है। खाद्य विभाग की टीम मौके पर है, डिब्बों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बड़ी कई कंपनियों के नाम के स्टीकर भी मिले हैं।

कंपनी का कितने करोड़ का ट्रांजैक्शन है, हर माह कितनी सप्लाई की जाती थी, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले मैनेजर समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

पुलिस को फैक्ट्री में तीन गोदाम मिले हैं। आरोपी पहले गोदाम में नकली घी का निर्माण करते थे। दूसरे गोदाम में रॉ मैटेरियल रखा हुआ था। जबकि तीसरे गोदाम में बना हुआ नकली घी रखा जाता था। यहीं से नकली घी को सप्लाई किया जाता था। पूछताछ में आरोपी मैनेजर ने बताया कि पहले टीन में स्टीकर नहीं लगाते थे। जिस कंपनी का ऑर्डर मिलता था, उसका स्टीकर लगाकर भेज देते थे।

WhatsApp Image 2025-01-02 at 3.04.04 PM (1)

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया- फैक्ट्री मालिक का नाम नीरज अग्रवाल है। फैक्ट्री श्याम एग्रो के नाम से रजिस्टर्ड है। मालिक का खुद का एक ब्रांड है, जिसका नाम मधु सुगंध है। इसका लाइसेंस ग्लालियर से बना हुआ है। पुलिस को फैक्ट्री से रिफाइंड, पाम ऑयल, वनस्पति तेल, यूरिया और घी का एसेंस मिला है। आरोपी नकली घी बनाने में इसी का प्रयोग करते थे।

गुरुवार को फैक्ट्री से ब्रांड के नाम पर तैयार 50 टीन नकली घी ट्रक से मेरठ भेजे गए हैं। पुलिस को जानकारी मिलते ही एक टीम ट्रक को पकड़ने के लिए निकल गई है।

इन शहरों में होती थी सप्लाई
फैक्ट्री से पुलिस को तमाम दस्तावेज मिले हैं। इनमें हिसाब-किताब लिखा था। साथ ही एक डायरी मिली है। इसमें उन शहरों के नाम लिखे थे, जहां-जहां यह नकली घी बड़ी मात्रा में सप्लाई होता था। डायरी से मिले कागज में उन सभी शहरों के नाम लिखे हुए हैं।

इन शहरों में मेरठ, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, हरियाणा का सिरसा, लखीमपुर, पूर्णिया बिहार, आगरा, गाजीपुर, बिजनौर के नजीबाबाद, रुद्रपुर, जम्मू, पारसपुर शामिल हैं।

Latest News

कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन? कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन?
कोरोना महामारी ने जिस तरह पूरी दुनिया में कहर मचाया था, उसके खौफनाक मंजर आज भी आंखों के सामने छाए...
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले धड़ाम से गिरी S23 Ultra की कीमत ...
हिट एंड रन मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा:2 जवानों की मौत, 3 घायल
पंजाब में किसानों से भरी 2 बसों का एक्सीडेंट , हरियाणा में महापंचायत में जा रहीं 3 महिलाओं की मौत
भारतीय क्रिकेटर ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा, सिडनी टेस्ट के बीच हैरान करने वाली खबर
दिल्ली में अगले हफ्ते होगा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान