Laptop में कोड डालते ही पता चल जाएगी जल्दी बैटरी खत्म होने की क्या है वजह…

Laptop में कोड डालते ही पता चल जाएगी जल्दी बैटरी खत्म होने की क्या है वजह…

Laptop tips

Laptop tips

लैपटॉप का इस्तेमाल आज करोड़ों लोग करते है। मार्केट में आपको हर तरह का लैपटॉप मिल जाएगा। हैवी गेमिंग करनी हो या कोई फोटो वीडियो एडिटिंग, सभी कामों के लिए लैपटॉप एक बेस्ट ऑप्शन बन गया है। कंपनियां भी लगातार नए-नए फीचर्स के साथ कम कीमत में तगड़े लैपटॉप पेश कर रही है। हालांकि नया-नया लैपटॉप तो काफी फास्ट रिस्पांस करता है लेकिन समय के साथ इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी डाउन होने लगती है।
बैटरी बचाने के लिए आप अपने विंडोज लैपटॉप पर पावर मोड का भी यूज कर सकते है। इससे बैटरी के साथ-साथ आपके डिवाइस के परफॉर्मेंस को भी बैलेंस करने में मदद मिलेगी।
पावर मोड में जाने के लिए सेटिंग्स ओपन करे > साइडबार से सिस्टम सेलेक्ट करे > यहां से पावर और बैटरी सेलेक्ट करे।
इसके बाद पावर मोड के बगल में ड्रॉप-डाउन मेनू से पावर मोड सेलेक्ट करे और Best Power Efficiency ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।

Read also: नसों में जमे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकाल देगा इन 5 सब्जियों का छिलका; आज ही सेवन शुरू करे

ऐसे जानें क्या है प्रॉब्लम-
अगर आप भी जानना चाहते है कि क्यों लैपटॉप की बैटरी इतनी जल्दी खत्म हो रही है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  1. इसके लिए सबसे पहले विंडोज के सर्च बार में जाएं।
  2. यहां आपको CDM सर्च करके पहले ऐप को लॉन्च करना है।
  3. इसके बाद आपको ये powercfg -energy कमांड टाइप करके एंटर प्रेस करना है।
  4. इतना करते ही आपको लैपटॉप की बैटरी में आ रहे सभी एरर दिख जाएंगे।
  5. इसके बाद नीचे आपको एक URL भी मिलेगा जिसे आपको अपने गूगल क्रोम में पेस्ट करना है।
  6. अब आपको यहां लैपटॉप में मौजूद खामियों के बारे में पता चल जाएगा।वीडियो से भी जानें ट्रिक के बारे में।

Laptop tips

Advertisement

Latest News