कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन?

कोरोना से कितना अलग है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, क्या सर्दी के मौसम से है इसका कनेक्शन?

कोरोना महामारी ने जिस तरह पूरी दुनिया में कहर मचाया था, उसके खौफनाक मंजर आज भी आंखों के सामने छाए रहते हैं. इस महामारी के पांच साल के अंदर ही चीन (China) में इसी तरह का एक वायरस आउटब्रेक हुआ है, जिसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि इस बीमारी की वजह से चीन के अस्पताल पट चुके हैं, लाशों का अंबार लग रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एक और कोरोना जैसी महामारी फैलने वाली है, आखिर HMPV वायरस क्या है, यह कोरोना से कितना अलग है और क्या सर्दी के मौसम से इसका कनेक्शन है. आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

HMPV वायरस क्या है

HMPV एक RNA वायरस है, जो न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है. 2001 में डच रिसर्चर ने पहली बार इसकी खोज की थी. यह उसी वायरस फैमिली से आता है, जिससे निमोनिया फैलता है.

download (17)

इसकी वजह से होने वाले इंफेक्शन से अपर और लोअर रेस्पिरेटरी बीमारियां हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी डिजीज है, जो पूरी दुनिया में फैला है. बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को इसका ज्यादा खतरा होता है. इसके लक्षण काफी हद तक कोरोना जैसे ही हैं.

कोरोना से कितना अलग ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस 

1. लक्षण

कोरोना वायरस में आमतौर पर बहुत ज्यादा फीवर, खांसी, सांस लेने में कठिनाई और थकान जैसे लक्षण होते हैं, जबकि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस में सर्दी, खांसी, गले में खराश और थकान जैसे लक्षण नजर आते हैं.

2. ज्यादाा खतरनाक कौन

कोरोना वायरस गंभीर बीमारियों जैसे कि निमोनिया और एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) का कारण बन सकता है, जबकि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस आमतौर पर हल्के लक्षणों का कारण ही बनता है.

3. म्यूटेशन

कोविड-19 वायरस की तरह ही  ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) भी हवा के माध्यम से फैलता है, लेकिन यह कोरोना वायरस की तुलना में कम म्यूटेड होता है. जिसकी वजह से खतरनाक भी कम है.

क्या HMPV वायरस का सर्दी के मौसम से कनेक्शन

सर्दी के मौसम में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के संक्रमण का कनेक्शन हो सकता है, क्योंकि इस मौसम में वायरस के फैलने की आशंका अधिक होती है. इसके अलावा, सर्दी के मौसम में लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकती है, जिससे वायरस के संक्रमण ज्यादा हो सकती है.इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम आम होते हैं, जिससे इस वायरस को होने का खतरा ज्यादा रहता है.

Latest News

रूपनगर में श्री भट्ठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे CM मान:प्रकाश पर्व पर दरबार में हुए नतमस्तक रूपनगर में श्री भट्ठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे CM मान:प्रकाश पर्व पर दरबार में हुए नतमस्तक
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आज अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी...
न्यूजीलैंड ने ले लिया ऐसा फैसला जिसका भारतीयों से सीधे संबंध, जानिए नुकसान होगा या फायदा
40 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रहे Youtuber Ankush Bahuguna! जानें कैसे हुई ठगी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे बुमराह? टीम इंडिया पर बड़ा अपडेट
सोनू सूद और जैकलीन कर रहे हैं 'फतेह' का प्रमोशन, फैंस के साथ की मस्ती
कोरोना जैसे चीनी वायरस का भारत में तीसरा केस ,कर्नाटक में 8 महीने, 3 महीने के दो बच्चे संक्रमित
आंदोलनकारी किसान कमेटी से बातचीत को हुए राजी , कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा टाइम