हिसार के अस्पताल में PHD छात्रा की मौत पर हंगामा:परिजनों ने रात को किया रोड जाम

छात्रा की मौत के बाद रोड जाम करके बैठे परिजन

हिसार के अस्पताल में PHD छात्रा की मौत पर हंगामा:परिजनों ने रात को किया रोड जाम

हरियाणा के हिसार में दिल्ली रोड स्थित सुखदा अस्पताल में सोमवार अपेंडिक्स का ऑपरेशन के लिए भर्ती 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा की ऑपरेशन से पहले ही मौत हो गई। परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात अस्पताल के बाहर हंगामा किया। परिजन रोड पर ही बैठ गए।

images

मृतक छात्रा का नाम रिचा है और वह आदमपुर के जवाहर नगर की रहने वाली थी। छात्रा की मौत और हंगामे की सूचना मिलने के बाद अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर रात 1 बजे परिजनों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर डीएसपी विजयपाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। शिकायत दर्ज करने के बाद ही परिवार वाले रोड से हटे। परिजनों ने लड़की का शव लेने से मना कर दिया है। वे पहले FIR की मांग कर रहे हैं।

मृतक छात्रा रिचा के भाई रोहित ने बताया कि उसकी बहन को ऑपरेशन से पहले एनेस्थेसिया का इंजेक्शन दिया गया था। इसकी ओवरडोज से उसकी बहन की मौत हुई है। इसके लिए डॉक्टर्स जिम्मेदार हैं। बहन का चेकअप भी हुआ था। उसका हार्ट कमजोर होता तो डॉक्टर ऑपरेशन का रिस्क नहीं लेते।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि जब तक आरोपी डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होती, वे बेटी की डेड बॉडी नहीं उठाएंगे। वहीं इस मामले को लेकर आज अस्पताल के बाहर परिजन व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग इकट्ठा होंगे और डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे।

मंडी आदमपुर के आढ़ती गौरव सिंगला ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भांजी रिचा को अपेंडिक्स की तकलीफ थी। सोमवार दोपहर 2 बजे वह और उसका भांजा रोहित व रिचा की मां मन्नुदेवी बेटी रिचा को सुखदा अस्पताल लेकर आए थे। वहां पर डा. अमित मेहता ने रिचा के अपेंडिक्स के आपरेशन की बात की।

इसके बाद आपरेशन थियेटर में इलाज के लिए लेकर गए। कुछ समय बाद डॉक्टर ने उनको ओटी के सामने बुलाया। डॉक्टर ने कहा कि रिचा की हृदय गति रुक गई है और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। इस पर गौरव सिंगला ने कहा कि रिचा तो बिल्कुल स्वस्थ थी। इसके कुछ देर बाद डॉक्टर दीपक दास ने कहा कि रिचा की मृत्यु हो चुकी है।

Latest News

कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो भारतीय छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं....
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली
अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी वॉर्निंग
लुधियाना पहुंची दिलजीत दोसांझ की टीम:लाइव कंसर्ट की तैयारियां शुरू
सीएम आतिशी को फर्जी केस में फंसा देंगे... प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप