करनाल पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ​​​​​​​:बीजेपी पर कसा तंज

करनाल पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ​​​​​​​:बीजेपी पर कसा तंज

हरियाणा के करनाल में गुरुवार की देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह के प्रचार के लिए पंजाब के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बातचीत करते हुए बीजेपी की नीतियों पर भी सवाल उठाए। साथ ही आरोप लगाए कि बीजेपी आईएएस, आईआरएस और जो भी डायरेक्टर लेवल की पोस्ट है उन सभी को बैक डोर एंट्री से भरना चाहती है।

जहां पर एससी, एसटी और ओबीसी के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात होगा। इतना ही नहीं जहां पर अफसरशाही हाेगी, वहां पर अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के बच्चे नहीं रहने वाले। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में भी गरीबों के बच्चे सिर्फ क्लर्क बनने तक ही सीमित रह जाएगें और यह सब बीजेपी की नीतियों के कारण हो रहा है, बीजेपी गरीब वर्ग की दुश्मन बनी हुई है।

चन्नी ने कहा कि हरियाणा ही नहीं पूरे देश में भाजपा के राज में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर ओर अमीर होता जा रहा है। चन्नी का कहना है कि बीजेपी के राज में हरियाणा 10 साल पीछे चला गया है। किसानों, दुकानदारों, श्रमिकों, व्यापारी वर्ग के हितों के लिए बदलाव की जरूरत है।

चन्नी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि बीजेपी व आरएसएस कभी भी आरक्षण को कबूल नहीं कर सकती और दोनों ही आरक्षण को खत्म करने पर तुले हुए है और संविधान को खत्म करने पर तुले हुए है। शुक्र है परमात्मा का कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, अन्यथा बीजेपी आरक्षण खत्म कर ही देती। संविधान बदलने की बातें कांग्रेस कभी भी नहीं होने देगी।

वहीं इस दौरान चन्नी ने अंबाला में किसानों का रास्ता रोके जाने के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि ऐसा तो कोई दुश्मन भी नहीं करता है। अंबाला में बीजेपी ने किसानों का रास्ता रोका हुआ है। कांग्रेस की सरकार आएगी और वह किसानों का रास्ता खोला जाएगा।

download (65)

किसान और मजदूर इस देश का निवासी है और वह जहां पर भी जाना चाहता है, उसे जाने दिया जाए। उन्होंने नौकरियों को लेकर जवाब दिया कि कांग्रेस कच्ची नौकरियों का कोई खाना ही नहीं रखेगी, सभी को पक्की नौकरियां मिलेगी।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?