इसी हफ्ते चलेगी हरियाणा के हिसार से जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट
हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के बाद इसी हफ्ते जयपुर व चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। सप्ताह में 3-3 दिन के लिए यह फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं। इसके लिए प्रपोजल भेज दिया गया है। वहीं मई महीने में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा सकती है। इसकी भी तैयारी की जा रही है। वहीं दिल्ली से हिसार और फिर अयोध्या फ्लाइट जाने के लिए भी पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कैंटीन भी खोल दी गई है। यहां एक कप चाय 86 रुपए की मिलेगी। एक मैगी 143 रुपए और सैंडविच 152 रुपए का पड़ेगा। कल (14 अप्रैल) PM नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। जिसके बाद यहां से अयोध्या के लिए फ्लाइट रवाना की गई। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का तर्क है कि यहां क्वालिटी और क्वांटिटी, दोनों अच्छी और ज्यादा होंगी।
हिसार एयरपोर्ट से इसी हफ्ते जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी। इन फ्लाइट्स को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी। यानी दोनों शहरों में फ्लाइट जाएगी और फिर वापस लौटकर आएगी।
हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां अब सभी वर्क और निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी के ही रहेंगे।
Read Also : धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत
वहीं, मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं।पहले दिन हिसार एयरपोर्ट से 220 यात्रियों ने विमान में सफर किया। इसमें दिल्ली से हिसार और हिसार से दिल्ली के लिए 120 यात्री विमान में बैठे तो हिसार से अयोध्या और अयोध्या से हिसार के लिए 100 यात्री पहुंचे।