अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
हरियाणा में CM नायब सैनी और पार्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर डायरेक्ट बयानबाजी करने वाले बिजली मंत्री अनिल विज के सख्त तेवर बरकरार हैं। शनिवार को उन्होंने बिजली सप्लाई बहाल करने पर लापरवाही बरतने के मामले में जूनियर इंजीनियर (JE) को चार्जशीट और लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया। विज के मुताबिक शिकायत आने के 4 घंटे तक सप्लाई बहाल न होने के मामले में विज ने यह एक्शन लिया।
वहीं अनिल विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर नाराजगी जता दी है। विज के करीबियों के अनुसार लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह नाराज हैं।
समर्थक जब शनिवार सुबह उनके घर पहुचे तो विज ने कहा है कि वह लिस्ट को होल्ड करवा देंगे। इसे लेकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक ई-मेल भी किया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक विज की नाराजगी देख भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट होल्ड कर दी है।
Read Also : अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
अंबाला में यह विवाद ऐसे समय पर उठ रहा है, जब अनिल विज हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। बयानबाजी के अलावा हाल ही में उन्होंने CM की फोटो पर तक गद्दार का ठप्पा लगा दिया। इसके बाद पार्टी की ओर से अनिल विज को शोकॉज नोटिस भी भेजा गया। जिस पर भी विज ने सवाल उठा दिए कि यह मीडिया में लीक कैसे हुआ। विज ने पार्टी को 8 पन्नों का जवाब भेजा और उसके बाद उसकी कॉपी को फाड़ दिया।