कारण बताओ नोटिस का अनिल विज ने आठ पन्नों में दिया जवाब
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पार्टी की तरफ से दिए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। विज ने आठ पन्नों में अपना जवाब दिया है। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था। कल घर आकर पहले नहाया फिर खाना खाया और उसके बाद बैठ कर नोटिस का जवाब दिया। नोटिस का जवाब समय से पहले दे दिया है। मैंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर और किसी बात का जवाब चाहिए तो वो भी देने को तैयार हूं।
अब विज के जवाब पर ही पार्टी की अगली कार्रवाई टिकी है। जानकार कहते हैं कि यदि विज अपने बयानों पर खेद जताते हैं तो पार्टी उन्हें चेतावनी देकर इस मामले को यही खत्म कर देगी। कार्रवाई के तौर पर पार्टीं उनसे मंत्री पद वापस ले सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विज को नोटिस देने के पीछे एक कारण यह भी है कि बाकी लोगों को भी एक कड़ा संदेश देना चाहती है। मंत्रिमंडल में सैनी से सीनियर कई मंत्री हैं। ऐसे में आगे कोई इस तरह की घटना न हो, इसलिए पार्टी की ओर से कार्रवाई की गई है।
पार्टी के कद्दावर नेता व सात बार के विधायक अनिल विज अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहले भी सरकार और आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ तकरार होती रही है। मगर उन्होंने कभी सार्वजनिक तौर पर इतने सख्त बयान नहीं दिए। उस दौरान भी पार्टी ने ऐसे मामलों में कभी संज्ञान नहीं लिया।
Read Also : अवैध अप्रवासियों के बाद अब अमेरिका में छिपे गोल्डी बरार समेत भारत के इन 10 गैंगस्टरों की होगी गिरफ्तारी
यह पहली बार है जब उन्होंने खुलकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयान दिया है। इस बार पार्टी ने विज के बयानों को गंभीरता से लिया है। भाजपा सरकार में यह पहली बार है, जब किसी मंत्री को संगठन की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।