क्या समय रैना के शो पर लगेगा बैन? AICWA ने अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को लिखा लेटर
स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से चर्चित हुए समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है। शो के हाल के एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद अलग-अलग राज्यों में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।
साइबर सेल ने कहा है कि हम शो के सभी 18 एपिसोड्स की जांच कर रहे हैं। इन 18 एपिसोड्स में जितने लोग जज के रूप में शामिल हुए थे और जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शो में ऑडियंस के रूप में आए लोगों के बयान गवाह के तौर पर दर्ज किए जाएंगे। महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब को एक पत्र लिखा है और कहा है कि इस शो के सभी एपिसोड्स, जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें डिलीट किया जाए।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार को इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शो में अब तक भाग लेने वाले करीब 30 गेस्ट को समन भेजे गए हैं। साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।
समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है। रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया कि समय रैना इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं और वे 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे। मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से साफ कहा है कि पुलिस जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती, इसलिए रैना को जांच शुरू होने के दिन से 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा। खार पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें शो में जज रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा के साथ ही जिस स्टूडियो में शो हुआ उसके मालिक बलराज घई के अलावा शो से जुड़े 3 तकनीकी लोग शामिल हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की टीम ने पुलिस से कहा है कि वे आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं।
Read Also : पंजाब के अमरूद बाग घोटाले का आरोपी काबू
मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के जज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है। हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है। इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वो शो के विजेता को दिए जाते हैं।