दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट फ्री में होटल की बालकनी से देख रहे थे लोग, बोले- बिना टिकट के गेम कर गए
सिंगर दिलजीत दोसांझ के इन दिनों इंडिया में कॉन्सर्ट चल रहे हैं. वो अलग अलग स्टेट में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी बज है. सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. अहमदाबाद, गुजरात में हुए अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने स्पॉट किया कि कुछ लोग अपने होटल की बालकनी से बिना टिकट लिए फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे थे. उन्हें जैसे ही ये पता चला उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को रोका और इस पर रिएक्ट किया.
https://www.instagram.com/reel/DCglalaIzaa/?utm_source=ig_web_copy_link
वायरल वीडियो में दिलजीत अफनी परफॉर्मेंस से सभी को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. अचानक से उन्हें पास के होटल बालकनी से कॉन्सर्ट देखने वालों के बारे में पता चला. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोककर कहा- जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार. ये तो होटल वाले गेम कर गए. बिना टिकट हां. ये सुनते ही ऑडियंस खूब हूटिंग करती हैं. दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद में होने वाले शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया. दिलजीत को गानों के जरिए शराब को प्रमोट करने से मना किया गया है.
Read Also : सुखबीर बादल के बाद उसके ओएसडी ने भी दिया इस्तीफा , 2022 में हुए थे अकाली दल में शामिल
इसे लेकर दिलजीत ने कहा था- पिछले 10 दिनों में मैंने शिव बाबा और गुरु नानक बाबा पर दो गाने निकाले हैं. कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. सिर्फ गाना गा रहा हूं. बॉलीवुड में हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर बने हैं. मेरे मुश्किल से 2-4 गाने होंगे. आप कहते हैं तो मैं नहीं गाऊंगा. मैं शराब पीता भी नहीं. क्या ऐसा हो सकता है कि हमारे यहां जितने भी स्टेट हैं अगर वो सारी खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो अगले ही दिन से मैं शराब पर गाना और लिखना छोड़ दूंगा, क्या ऐसा हो सकता है?