सलमान खान के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान के बाद शाहरुख खान को मिली  जान से मारने की धमकी

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद शाहरुख की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद शाहरुख के घर मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

 रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस रायपुर पहुंच गई है। मामला 5 नवंबर का बताया जा रहा है।

DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था। इसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

साल 2023 में भी शाहरुख खान को पठान और जवान फिल्म की कामयाबी के बाद लगातार धमकियां मिली थीं। मामले की शिकायत दर्ज होने पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तभी से शाहरुख खान हर जगह कड़ी सिक्योरिटी में जाते हैं।

GbxRomEWIAERQoF

2 नवंबर को शाहरुख खान ने 59वां जन्मदिन मनाया। हर साल वे जन्मदिन पर फैंस से मिलने मन्नत की बालकनी में आते हैं। हालांकि इस साल सिक्योरिटी के मद्देनजर शाहरुख बालकनी में नहीं आए। जन्मदिन की शाम करीब 6 बजे वे बांद्रा स्थित रंग मंदिर ऑडिटोरियम में एक इवेंट का हिस्सा बने थे।

Latest News

राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल
India VS England के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल भारत 2-0 से आगे चल...
पंजाब के अस्पतालों में बिजली व्यवस्था सुधरेगी:वैकल्पिक हॉटलाइन की व्यवस्था करने के आदेश
दिल्ली में वोटिंग से पहले राम रहीम को पैरोल:पहली बार सिरसा डेरा जाने की परमिशन
पंचकूला में रिटायर्ड ऑफिसर के घर ACB रेड , 3.60 करोड़ नकद, भारी मात्रा में मिले जेवरात
दिल्ली के लिए केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे
कीरतपुर साहिब-मैहतपुर हाईवे होगा फोर लेन , 3 कंपनियां करेंगी निर्माण
"अंबेडकर की मूर्ति तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण":बठिंडा में जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने की निंदा