आज से जम्मू में ई-बसों की शुरुआत, शाह ने वर्चुअल मोड से दिखाई हरी झंडी

आज से जम्मू में ई-बसों की शुरुआत, शाह ने वर्चुअल मोड से दिखाई हरी झंडी

E buses to run in jammu

E buses to run in jammu

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 100 ई बसों को जम्मू में चलाने के लिए लगभग 950 करोड़ रुपये खर्च किए है। यह बसें 11 रूटों पर दौड़ेंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल मोड गुरुवार को जम्मू में ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ किया। इस अवसर पर जम्मू कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, जम्मू-पुंछ सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना उपस्थित रहे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 100 ई बसों को जम्मू में चलाने के लिए लगभग 950 करोड़ रुपये खर्च किए है। श्रीनगर में 2 नवंबर को बस सेवा शुरू हो गई थी। जम्मू में अलग-अलग कारणों से यह बस सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी, जो अब शुरू कर दी गई है। ई-बस का फायदा यह है कि बस हर बीस मिनट बाद आएगी और रात 11 बजे तक इसकी सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Read also: पंजाब में अलर्ट जारी; सरहद पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी, सर्च ऑपरेशन किया जारी

शहर में मेटाडोर रात 8 बजे तक सुलभ होती है। वहीं ऑटो चालकों के मनमाने किराये से भी निजात मिलेगी। बसों में भुगतान डिजिटल पेमेंट टॉप एंड ट्रांसिट कार्ड के माध्यम से होगा। लोग कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर एक रूट से दूसरे रूट पर जा सकेंगे। इसके अलावा अपनी ईबस को चलो ऐप से ट्रैक भी कर पाएंगे। चलो ऐप के माध्यम से ही टिकट भी खरीद पाएंगे।

E buses to run in jammu

Advertisement

Latest News