पटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल ,टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा था थार गाड़ी

पटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल ,टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा था थार गाड़ी

पटियाला में नाभा में थार गाड़ी मामले में पटियाला पुलिस ने एनकाउंटर किया है। लूट के मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया है। एसएसपी डॉ. नानक सिंह, एसपी और एसपीडी टीम के साथ पहुंचे। यह एनकाउंटर डकाला रोड पर संगरूर बाइपास एरिया में हुआ। गोली लगने से घायल हुए मुख्य आरोपी के खिलाफ तकरीबन 6 मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड पुलिस ने हासिल किया है।

जानकारी के अनुसार, नाभा के रहने वाले चिराग छाबड़ा (31) को सोशल मीडिया पर अपनी जीप बेचने के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। जीप बेचने की पोस्ट देखकर 3 युवक प्लानिंग के तहत बीते वीरवार शाम उसके घर पहुंचे और गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। इसके चलते उक्त युवक भी आरोपियों के साथ गाड़ी में सवार होकर चला गया।

घर से करीब 7-8 किलोमीटर दूर ले जाकर आरोपियों ने गाड़ी में बैठे युवक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नाभा पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी। उधर, अस्पताल में दाखिल चिराग के सिर पर 10 टांके लगे थे।

cc675fa4-8f2b-4d76-a4ec-f220c28a5aa1_1732531566594

आज दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की थार गाड़ी लेकर भागा बदमाश बाइपास के नजदीक है। जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

आरोपी की पहचान सरोवर सिंह उर्फ लवली निवासी नाभा के तौर पर हुई है। इस आरोपी से पुलिस ने नाभा से लूटी गई थार जीप, 32 बोर की एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और तीन खोल बरामद किए हैं। घायल लुटेरे के खिलाफ पटियाला, संगरूर, खन्ना में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।

Latest News

पंजाब पुलिस और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़ , 2 को लगी गोली पंजाब पुलिस और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़ , 2 को लगी गोली
पंजाब की जालंधर सिटी पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें 2 बदमाशों को गोली...
किसान नेता डल्लेवाल का बढ़ा शुगर लेवल , चेकअप कराने से किया इनकार
मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे
चुनाव में जीत के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर जायेंगे हेमंत सोरेन
पंजाब में स्कूल टाइमिंग को लेकर बाल आयोग सख्त:सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं बदला कई विद्यालय का समय
उपचुनाव में प्रंचंड जीत के बाद AAP की शुक्राना यात्रा ,पटियाला से हुई शुरू अमृतसर में होगा समापन
पटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल ,टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा था थार गाड़ी