डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश , खनौरी बॉर्डर पहुंची पुलिस
खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार कोशिश में जुटी है। पूर्व ADGP जसकरन सिंह की अगुआई में पुलिस टीम खनौरी बॉर्डर पहुंची है। उनके साथ पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिद्धू और पटियाला के SSP नानक सिंह भी मौजूद हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा है। ऐसा न हुआ तो चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना का केस चल सकता है। कल ही यानी 31 दिसंबर को इसकी फिर सुनवाई भी है।
ऐसे में कल(29 दिसंबर) को भी प्रशासन की टीमों ने खनौरी बॉर्डर पहुंचकर किसान नेताओं और डल्लेवाल से बात की लेकिन उनकी वार्ता फेल रही। वहीं डल्लेवाल ने कल रात अरोप लगाया कि पंजाब सरकार मोर्चे पर हमले की तैयारी में है। यह मोर्चे को कुचलने की कोशिश है। डल्लेवाल फसलों की न्यूनतम खरीद मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं।